अडानी की Wilmar company ने जारी किए नए शेयर, निवेश के लिए आपके पास बचे हैं केवल 3 दिन

 

Adani Wilmar shares: फॉर्च्यून तेल सहित विभिन्न चीजों का व्यापार करने वाली भारत की नामी कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wilmar) आज से अपने नए शेयर (share) मार्केट में उतारने वाली है. यानि अडानी समूह की कंपनी अडानी विल्मर का आईपीओ (IPO) आज से शुरू होने वाला है. जिसे लेकर विश्लेषकों ने काफी अच्छी रेटिंग भी दी है.

अडानी विल्मर आईपीओ के प्रमुख दस्तावेजों से यह स्पष्ट है कि इसके अन्तर्गत केवल फ्रेश इक्विटी शेयर (Fresh equity shares) को ही इश्यू किया जाएगा. अडानी विल्मर कंपनी इस आईपीओ इश्यू से 3600 करोड़ रुपए की राशि जमा करने का विचार कर रही है. फिलहाल इस कंपनी ने पहले ही एंकर इन्वेस्टर्स से 940 करोड़ की राशि जमा कर ली है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/UnlistedXChange/status/1486610100873834497

कैसे कर सकते आप इन्वेस्ट

यदि आप अडानी विल्मर आईपीओ में सब्सक्रिप्शन करना चाहते हैं, तो आपके पास आज के बाद 3 दिन और शेष हैं, यानि अडानी विल्मर आईपीओ सब्सक्रिप्शन आज के बाद बस 3 दिन के लिए और खुला रहेगा. इसके साथ ही अगर हम इसके मूल्य की बात करें तो अडानी विल्मर आईपीओ की ओर से 218 से 230 रूपए तक का मूल्य अथवा प्राइज बैंड ( Adani Wilmar IPO price band) तय किया है. इसके अतिरिक्त रिटेल निवेशकों को एक लॉट के 14,950 लगाना जरूरी है.

ग्रे मार्केट में आईपीओ को मिल रहा है बढ़िया रिस्पॉन्स

अडानी विल्मर आईपीओ को फिलहाल ओपन मार्केट में लाने से पहले ग्रे मार्केट (Grey market) में उतारा गया है. जहां इसे काफी बढ़िया रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है. आज ग्रे मार्केट में अडानी विल्मर आईपीओ 45 रुपए प्रीमियम (Adnani Wilmar GPM) पर आगे बढ़ रहा है. हालांकि शेयर मार्केट में इसके गिरावट के संकेत भी मिल रहे हैं, जिससे अडानी विल्मर आईपीओ को नुकसान होना भी तय है. ऐसे में सोच समझकर निवेश करने से आपको भविष्य में दूरगामी परिणाम मिलेंगे.

Tags

Share this story