अदार पूनावाला को झेलना पड़ा 16 करोड़ का नुकसान, इतने में बेचने पड़े शेयर
कोविशील्ड (Covishield) बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने पैनेसिया बोयोटेक (Panacea Biotec) में अपनी 5.15 फीसदी हिस्सेदारी को 118 करोड़ रुपये में बेच दिया है. पूनावाला को इन शेयर को बेचने में लगभग 16 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. उनके इन शेयरों को एसआईआई (Serum Institute of India) ने खरीद लिया है.
पैनेसिया के मार्च 2021 के शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के अनुसार पूनावाला और एसआईआई कंपनी में 5.15 फीसदी और 4.98 फीसदी हिस्सेदारी के साथ पब्लिक शेयरहोल्डर्स थे. BSE के एकमुश्त सौदे वाले आंकड़ों से मिली जानकारी के अनुसार, अदार पूनावाला ने पैनेसिया के 31,57,034 शेयरों को 373.85 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से बेच दिया है, जिससे उन्हें 118.02 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं.
16 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान
आपको बता दें कि शेयरों में गिरावट हो जाने से पैसेनिया बायोटेक का मार्केट कैप में काफी गिरावट हो गई है. जिससे कई लोगों को नुकसान हुआ है. सोमवार को कंपनी का मार्केट कैप 2,318.34 करोड़ रुपए था जो आज करीब 16 करोड़ रुपए नीचे चला गया है. अब कंपनी का यह मार्केप कैप 2,302.41 करोड़ रुपए हो गया है.
वहीं वैक्सीन की किल्लत को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस ने कहा है कि भारत में विनाशकारी कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने के बाद सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को वैक्सीन की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्धताओं को पूरा करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: 12 हजार करोड़ को लेकर Air India पर मुकदमा दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला