हवाई यात्रा करना होगा सस्ता, भारत में जल्द शुरू होगी नई Airlines 'आकाश एयर'

 
हवाई यात्रा करना होगा सस्ता, भारत में जल्द शुरू होगी नई Airlines 'आकाश एयर'

हवाई यात्रा करने वाले लोगों को जल्द ही एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. यह खुशखबरी कुछ इस प्रकार है कि, भारत में एक और सस्ती एयरलाइंस (Airlines) की शुरुआत होने जा रही है. जो हवाई यात्रियों को भरोसेमंद और किफायती सेवाएं प्रदान करने में सक्षम होगी.

देश के मशहूर कारोबारी राकेश झुनझुनवाला के निवेश पर नई एयरलाइंस "आकाश एयर" शुरू हो रही है. इस नए एयरलाइंस 'आकाश एयर' (akasa airlines) की ओर से यह सूचना भी दी गई है कि अभी इस एयरलाइंस को बोइंग 737 मैक्स विमान मिलने का इंतजार है. जिसके बाद यह नई एयरलाइंस मई के अंत में या जून की शुरूआत में उड़ान भरने के लिए तैयार होगी.

https://twitter.com/BUpdateLive65/status/1485949643280289799

इसके साथ ही आपको बता दें, भारत के चर्चित निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh jhunjhwala) द्वारा समर्थित विमानन कंपनी साल 2023 के मार्च तक अपने हिस्से में 18 विमानों को सम्मिलित करने की तैयारी में जुटी है. फिलहाल कंपनी की ओर से बोइंग 737 मैक्स के 72 विमानों के लिए आर्डर दे दिया है. इन विमानों की खास बात यह है कि इनमें ईंधन की खपत कम लगती है.

WhatsApp Group Join Now

वहीं कोविड-19 के संक्रमण का कहर होने के बावजूद उड़ान भरने वाली नई एयरलाइंस 'आकाश एयर' के, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी विनय दुबे (सीईओ) अपने बयानों से इस नई एयरलाइंस को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

Tags

Share this story