Business Idea: होली से पहले चालू करो ये काम, बहुत रहती है मार्केट में डिमांड! लागत भी अधिक नहीं

 
Business Idea: होली से पहले चालू करो ये काम, बहुत रहती है मार्केट में डिमांड! लागत भी अधिक नहीं

Business Idea: अगर आप होली से पहले कोई अच्छा सा काम धंधा शुरू करने की सोच रहे हैं तो फिर देर किस बात की. वहीं आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर जो कि एकदम कमाल का है. साथ ही इस बिजनेस की त्योहार से पहले जबरदस्त डिमांड रहती है जिसके कारण आप अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं इस खास बिजनेस के बारे में...

दरअसल, हम आपसे बात कर रहे हैं आलू पापड़ (Aloo Papad Business) के बिजनेस की, जिसे आप आसानी से अपने घर पर ही शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको कोई विशेष लागत की भी जरूरत नहीं पड़ती है 20,000 रुपए में आप छोटे स्तर से काम की शुरुआत कर सकते हैं.

चाहिए होंगी ये चीजें

इस काम को शुरू करने से पहले आपको पापड़ वाली एक मशीन लेनी होगी. फिर आलू और उससे जुड़े कुछ मसाले लेने होंगे जिससे आप उसमें अच्छा सा टेस्ट दे सकें. फिर आपको इसकी पैकिंग के लिए थोड़ी व्यवस्था करनी होगी, बस याद रखें कि वह अच्छी क्वालिटी वाली हो.

WhatsApp Group Join Now

इसके बाद आप बाजार में अपने प्रोडक्ट्स को सस्ते में सैंपल के लिए ले जाएं जिस हिसाब से आपको ऑर्डर मिलें. उस तरह की आलू पापड़ को तैयार करें. वहीं अगर कमाई की बात करें तो 30 से 40 प्रतिशत का जबरदस्त प्रॉफिट है इस बिजनेस में. इस हिसाब से आपका बिजनेस सप्लाई पर निर्भर रहेगा.

ये भी पढ़ें: सरकार दे रही किसानों को लाखों रुपये का लोन, जानें कैसे करें अप्लाई

Tags

Share this story