Credit Card Upgradation: क्रेडिट कार्ड को अपग्रेड करने का बना रहे हैं प्लान? तो पहले इन टिप्स को अपना लें, फिर नहीं आएगी समस्या!

 
Credit Card Upgradation: क्रेडिट कार्ड को अपग्रेड करने का बना रहे हैं प्लान? तो पहले इन टिप्स को अपना लें, फिर नहीं आएगी समस्या!

Credit Card Upgradation: अपनी सुविधा के लिए लोग क्रेडिट कार्ड रखते हैं। यह उस समय अपग्रेड करने की जरूरत महसूस करवाता है जब रिवाॉर्डस प्वाइंट्स की जरूरत होती है। ऑनलाइन शॉपिंग, फ्यूल रिचार्ज जैसी चीजों में अपग्रेड करवाने के बाद छूट मिल जाती है। क्रेडिट कार्ड की उपयोगिता बढ़ चुकी है। जब भी क्रेडिट कार्ड लेने जाओ तो बैंक से हमें एंट्री लेवल कार्ड भी मिलता है। जिसमें कस्टमर्स को लिमिटेड सेवाएं प्रदान की जाती हैं। Credit Card Upgradation के बाद आपको कई और भी सुविधाएं मिलती हैं।

क्रेडिट कार्ड को अपगेड से पढ़ें ध्यान रखें ये बातें

अगर आप बेसिक क्रेडिट कार्ड के बदले दूसरे कार्ड का फायदा पाना चाहते हैं तो इसे अपग्रेड कराएं। इससे आपको ऑनलाइ शॉपिंक में कैशबैक, रिवॉर्ड प्वाइंट्स, एयरपोर्ट लाउंच, डिस्काउंट जैसी फैसिलिटी मिल जाती है। लोगों की बढ़ती इनकम के साथ क्रेडिट कार्ड को अपग्रेड कराना जरूरी होता है। लोग इसे शौक से भी कराते हैं।  ऐसा ना करने वालों को बड़ा नुकसान भी हो सकता है। क्रेडिट कार्ड अपग्रेड (Credit Card Upgradation) कराते समय जिन चीजों पर ज्यादा पैसा खर्च हो रहा है तो उसमें कैशबैक का ऑप्शन भी चुने। इससे अपग्रेड कराने में पूरा फायदा भी मिल जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Credit Card Upgradation: क्रेडिट कार्ड को अपग्रेड करने का बना रहे हैं प्लान? तो पहले इन टिप्स को अपना लें, फिर नहीं आएगी समस्या!
SOURCE- INTERNET

क्रेडिट कार्ड अपग्रेड कराते समय उसमें मिलने वाले रिवॉर्ड प्वाइंट्स की जानकारी जरूर लें। ये देखें कि ऑनलाइन शॉपिंग में आपको कितना रिटर्न मिल रहा है या कितने रिवॉर्ड्स मिल रहे हैं। इसके बाद ही आप क्रेडिट कार्ड का चुनाव करने की सोचें। क्रेडिट कार्ड अपग्रेड करने से पहले एनुअल फीस की सही जानकारी जरूर लें। कई बार कुछ क्रेडिट कार्ड में पहले साल की एनुअल फीस नहीं होती और आपको फायदा होता है।

इसे भी पढ़ें: EPFO Pension Scheme: ईपीएफ पेंशन स्कीम में इस फार्मूले का होता है इस्तमोल,यहां जाने योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

Tags

Share this story