कमाल की किस्मत: खरीदा दूध, निकली लॉटरी और जीत गया 15 करोड़ रुपए, आप भी करें ट्राई
Viral News: अक्सर कहा जाता है कि हमें कुछ नहीं मिलता तो हम सीधे किस्मत को दोष देते हैं लेकिन अगर मिल जाए तो खुद की मेहनत से मिला ऐसा कहते हैं. लेकिन किस्मत कितनी बड़ी चीज होती है आज हम आपको बताने जा रहे हैं. आज हम बात करेंगे अमेरिका और भारत के उन 2 व्यक्तियों की जिनकी किस्मत ने उसका ऐसा साथ दिया कि वो झटके में करोड़पति बन गया. जी हांअमेरिका में एक आदमी किराने की दुकान पर गया, मगर उसने वहां जरूरी सामान के साथ साथ लॉटरी भी खरीदी और 2 मिलियन डॉलर जीत गया .
पंजाब के रोशन सिंह की बदली किस्मत
पंजाब के बठिंडा जिले के रोशन सिंह की, 34 साल से अपनी किस्मत के बदलने का इंतजार कर रहा था. मगर अब जाकर उसकी किस्मत बदली और वो करोड़पति बन गया. रोशन सिंह ने हाल ही मैं एक लॉटरी में 2.5 करोड़ रु जीते हैं. ये उनके जीवन की सबसे बड़ी खबर रही, जो एक लॉटरी टिकट डीलर ने उन्हें सूचित करने के लिए फोन पर दी. हाल ही में रोशन ने पंजाब स्टेट डियर बैसाखी बम्पर लॉटरी 2022 में 2.5 करोड़ रुपये का मेगा पुरस्कार जीता है. इससे उनकी किस्मत बदल गयी. रोशन पंजाब के बठिंडा जिले के एक गांव के रहने वाले हैं. रोशन ने हाल ही में बीबीसी को बताया कि वह एक कपड़े की दुकान चलाते हैं. वे 1987 से इसी कारोबार में हैं.
उन्होंने आगे कहा कि 'मुझे उम्मीद थी कि मैं एक दिन जीत जाऊंगा. कम से कम 10 लाख रुपए जैसी रकम तो जरूर जीतूंगा. लेकिन भगवान की कृपा से मुझे प्रथम पुरस्कार मिला. हमें रात भर नींद नहीं आई. सारा टैक्स काटने के बाद हमें 1.75 करोड़ रुपये मिलेंगे. परमेश्वर ने हमारी प्रार्थना सुन ली है.
अमेरिका के इस व्यक्ति की चमकी किस्मत
इस विजेता ने साउथ कैरोलिना एजुकेशन लॉटरी में अधिकारियों को बताया वे दूध लेने घर से दुकान पर गए, वहां उनकी नजर कस्टमर सर्विस काउंटर पर पड़ी और उन्होंने 14 मई के ड्रॉ के लिए पावरबॉल टिकट लोगों को खरीदते देखा. तभी उन्होंने इसे खरीदने का फैसला किया. लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनकी किस्मत हमेशा के लिए बदलने वाली है. जब उस आदमी ने अगले दिन अपना टिकट नंबर देखा, तो वह करोड़पति बन गया था.
काफी बड़ी है राशि
लॉटरी विजेता के अनुसार यह एक बड़ी राशि है,जो भारतीय रुपए में लगभग 15 करोड़ रुपए से ज्यादा की होती है. जिससे वे काफी उत्साहित हैं. लॉटरी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार इतनी बड़ी राशि जीतने की संभावना 1,16,88,054 में से 1 है या वस्तुतः 11 मिलियन अवसरों में से एक है. अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में एक अन्य व्यक्ति के भाग्य ने उसके लिए इतना ही पुरस्कार रखा था जब उसने दो समान 2 टिकट खरीदे और उनमें से प्रत्येक पर एक जैकपॉट जीता.
ये भी पढ़ें : तारबंदी योजना: खेतों में कंटीले तार लगवाने पर 50% सब्सिडी देगी सरकार, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन