Amul Milk Price Hike: अमूल दूध 2 रुपये प्रति लीटर हुआ महंगा, जानिए कब से लागू होगी नई रेट लिस्ट

 
Amul Milk Price Hike: अमूल दूध 2 रुपये प्रति लीटर हुआ महंगा, जानिए कब से लागू होगी नई रेट लिस्ट

Amul Milk Price Hike: देश में अमूल डेयरी ने आज यानि सोमवार को दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. इसलिए अब कल यानि 1 मार्च से नई दरें लागू हो जाएंगी. कल से आपको अमूल का दूध लेने के लिए अधिक पैसे देने होंगे. यानि कि अब अगर आप आधा लीटर दूध अमूल गोल्ड का लेते हैं तो उसके लिए आपको 30 रुपये देने होंगे. इसके अलावा अमूल ताज़ा लेने के लिए 24 देने पड़ेंगे.

अमूल डेयरी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी है. प्रेस रिलीज के मुताबिक कल यानि एक मार्च 2022 से सभी बाजारों और दुकानों पर दूध की नई कीमतों को जारी किया जाएगा. फ्रेश दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.

वहीं अब कल से गुजरात के अहमदाबाद और सौराष्ट्र के बाजारों में अमूल गोल्ड की कीम 30 रुपये प्रति 500 मिली, अमूल ताजा 24 रुपये प्रति 500 मिली और अमूल शक्ति 27 रुपये प्रति 500 मिली होगी.

WhatsApp Group Join Now

इस कारण बढ़े दूध के दाम

वहीं अमूल ने बताया है कि किसानों की दूध की खरीद की कीमतों में 35 से 40 रुपये प्रति किलो फैट का इजाफा किया गया है, जो कि पिछले साल की तुलना में पांच प्रतिशत अधिक है. अमूल का कहना है कि एनर्जी, पैकेजिंग, परिवहन, पशु आहार में लागत बढ़ने से दूध के दामों में बढ़ोतरी की गई है.

Most Powerful Military in the World| ये रही दुनिया की दमदार मिलिट्री लिस्ट, भारत ने किसे पछाड़ा?

https://youtu.be/rn7mzJO0zAg

ये भी पढ़ें: अगर आज आप Train में ट्रैवेल करने जा रहे हैं, तो चेक कर लें कि कही वो ट्रेन रद्द तो नही हो गई

Tags

Share this story