Adani Group Power Supply: इस देश को कम कीमत पर बिजली सप्लाई करेगा अडानी ग्रुप, जानिए इसकी वजह
Adani Group :अरबपति गौतम अडानी की कंपनी ने बांग्लादेश को कम कीमत पर बिजली की सप्लाई देने का वादा किया है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अडानी पावर देश के मौजूदा कोयले से चलने वाले प्लांट्स में उत्पादन लागत के अनुसार ही बांग्लादेश को कम कीमत पर बिजली की आपूर्ति करने का वादा किया है।
अडानी ग्रुप ने क्या कहा
अडानी ग्रुप भारत से बांग्लादेश को उसी कीमत पर कोयले का आयात करेगा, जिस कीमत पर बग्लादेश में संचालित प्लांट सप्लाई करते हैं। मास-सर्कुलेशन प्रोथोम अलो अखबार के मुताबिक भारतीय कंपनी अपने कोयले के आयात की कीमत को कम करने में सहमति जताई है। ऐसा करने से अडानी ग्रुप की ओर से सप्लाई किया जाने वाला कोयला, बांग्लादेश में संचालित चीन और भारत के कंपनी के ज्वाइंट प्लांट के कीमत के बराबर हो जाएगा।
2017 में हुई पावर एग्रीमेंट में संशोधन की मांग
अडानी ग्रुप से बांग्लादेश की सरकारी संस्था पावर डेवलपमेंट बोर्ड ने इस महीने 2017 में हुई पावर एग्रीमेंट में संशोधन की मांग की थी, क्योंकि इस कोयले से पैदा होने वाली बिजली की कॉस्ट अन्य की तुलना में ज्यादा थी. ऐसे में बोर्ड ने अडानी ग्रुप से दाम कम करने की मांग रखी थी. हालांकि पीडीबी के एक अधिकारी ने कहा कि अडानी ग्रुप ने कोयले के सप्लाई को लेकर पांच सदस्यों की एक टीम भेजी है और उच्च लागत कोयले का विवाद सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें-Business Idea: नहीं उठा पा रहे हैं घर का खर्च तो नौकरी के साथ शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी तगड़ी कमाई