अनिल अंबानी की बढ़ी मुश्किलें, बैंक ने इन दो कंपनियों के लोन को फर्जीवाड़ा किया घोषित
मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है. कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस औऱ रिलायंस होम फाइनेंस के लोन को फ्रॉड यानि फर्जीवाड़ा घोषित कर दिया है. बैंक द्वारा लिए गए लोन का इन दोनों कंपनियों पर 160 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज
बकाया है.
आपको बता दें कि रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस औऱ रिलायंस होम फाइनेंस कंपनियों पर 160 करोड़ से ज्यादा का बकाया होने पर कर्नाटक बैंक ने एक रेग्युलेटरी फाइल कर कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से दो लिस्टेड कंपनियों एक तो रिलायंस होम फाइनेंस पर बकाया लोन 21.94 करोड़ रुपए और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस के 138.41 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े के बारे में बताया गया है.
कर्नाटक बैंक ने बताई अपनी हिस्सेदारी
वहीं इस मामले को लेकर कर्नाटक बैंक का कहना है कि रिलायंस होम फाइनेंस में मल्टीपल बैंकिंग की व्यवस्था में उसकी हिस्सेदारी 0.39 प्रतिशत और रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस में उसकी पाटनर्शिप 1.98 प्रतिशत है. इसके बाद लेंडर ने बताया कि उसने इन दोनों कंपनियों को दिए गए लोन के खिलाफ 100 फीसदी तक प्रोविजन किया है.
फिर कर्नाटक बैंक का कहना है कि रुपये न जमा करने के कारण इन दोनों कंपनियों के खातों को नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (एनपीए) के रूप में वर्गीकृत कर दिया गया था. बैंक ने कहा कि इसके लिए पूरी तरह से प्रावधान किया गया है.
गौरतलब है कि एथॅम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमटिड ने रिलायंस होम फाइनेंस को खरीदने के लिए 2,887 करोड़ रुपए की बोली लगाई है. इस सौदे के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की अगुवाई में बैंक समूह को 2,887 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. इसमें 2,587 करोड़ रुपए या 90 फीसदी का भुगतान पहले होगा. इसके अलावा बचे हुए 300 करोड़ रुपए कंपनी एक साल के अंदर देगी.
ये भी पढ़ें: कोरोनाकाल में भारतीयों ने 13 वर्षों का तोड़ा रिकॉर्ड, स्विस बैंक में जमा किया अधिक धन: रिपोर्ट