आम आदमी को एक और करारी चपत, अब इस बैंक ने बढाई अपनी ब्याज दरें, सभी तरह के कर्ज महंगे

 
आम आदमी को एक और करारी चपत, अब इस बैंक ने बढाई अपनी ब्याज दरें, सभी तरह के कर्ज महंगे

Loan interest Rates: रिजर्व बैंक के द्वारा दिसंबर तिमाही में नीतीगत दरें बढ़ा दी है। जिसका असर अभ मकान बनाने, वाहन लेने और लोन लेने पर होगा।  इस असर साफ देखने को मिल रहा है।  बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। बैंक के मुताबिक 12 तारीख से उसके सभी तरह के कर्ज महंगे हो जाएंगे।  इससे पहले कल ही बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भी दरें बढ़ाने का ऐलान किया था। अगर आप भी कर्ज लेने के लिए सरकारी बैंकों को प्राथमिकता देते हैं तो जानिए इन बैंकों ने अपनी कर्ज दरों में कितनी बढ़ोतरी की है।

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

कितने महंगे हुए बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्ज

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर 0.15 प्रतिशत बढ़ा दी है. ब्याज दर में यह वृद्धि विभिन्न अवधि के कर्ज के लिये की गयी है बैंक ने कोष की सीमांत लागत (एमसीएलआर) आधारित ब्याज दर में संशोधन को मंजूरी दी है।

WhatsApp Group Join Now

सभी तरह के लोन लेना हुआ महंगा

एक साल की अवधि के कर्ज के लिये एमसीएलआर 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर 8.05 प्रतिशत कर दी गयी है। इसी दर से व्यक्तिगत, वाहन और आवास ऋण जैसे ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज जुड़े होते है। इसके अलावा, एक दिन के लिये कर्ज पर ब्याज 7.10 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.25 प्रतिशत किया गया है. एक महीने, तीन महीने और छह महीने की अवधि के लिये एमसीएलआर 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर क्रमश: 7.70 प्रतिशत, 7.75 प्रतिशत और 7.90 प्रतिशत कर दी गयी है।

यह भी पढ़े: अगर आपके पास मौजूद है 5 और 10 रुपए का यह सिक्का, तो आप भी बन सकते हैं लखपति

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story