Atal Pension Yojana: इस योजना के तहत दूर करें अपनी बुढ़ापे की चिंता, जाने कैसे करें अप्लाई

 
Atal Pension Yojana: इस योजना के तहत दूर करें अपनी बुढ़ापे की चिंता, जाने कैसे करें अप्लाई

1 जून 2015 को Atal Pension Yojana की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। इस योजना के तहत लाभार्थियों को प्रतिमाह 1000 से लेकर ₹5000 तक 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन दी जाने की योजना है।

सामान्यतः लोग अपने बुढ़ापे के लिए जमा पूंजी निवेश करते हैं, ताकि वह जब शरीर से असमर्थ हो जाए तो यह निवेश उनके जीवन यापन के लिए पर्याप्त हो और अपना जीवन यापन सहर्ष बिता सकें|

इस योजना के शुरुआती दौड़ में इस योजना को असंगठित क्षेत्रों मे काम करने वाले लोगों के लिए ही दिया गया था| परंतु अब इस योजना में परिवर्तन करते हुए 18 से 40 वर्ष की आयु वाले लोग भी अभी से इस में जमा कर सकते हैं ,और 60 वर्ष की आयु के बाद इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Sunil_Deodhar/status/1433459515412807681?t=hzMrCE4jpxvmvQLAuJEtYg&s=19

इससे अप्लाई करने के तरीके:-

इसके लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन भी जारी किया गया है तथा अधिकारिक तौर पर एक वेबसाइट से भी अप्लाई कर सकते हैं
https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html

वेबसाइट पर या एप्लीकेशन ओपन करने पर जो जरूरी जानकारी मांगी जाएगी, जैसे आपका आधार नंबर मांगने पर आपके लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा

दी गई ओटीपी को डालने के बाद बैंक डिटेल शेयर करना है| फिर बैंक से वेरीफाई किया जाएगा। फिर आपका खाता सक्रिय हो जाएगा।

आज के बाद आपको प्रीमियम चुनना है तथा नॉमिनी का नाम देकर, हस्ताक्षर के साथ प्रक्रिया पूरी करनी है।

https://youtu.be/3h7ouYatEVI

ये भी पढ़ें: Best Pension Scheme: एक बार निवेश के बाद मिलेगा सालाना 111000 रुपये पेंशन! जानिए प्रोसेस

Tags

Share this story