ATM Transaction: एटीएम से कैश निकालना हुआ महंगा, नए साल में कितना रुपया एक्स्ट्रा लगेगा
ATM Transaction Charges Increase From New Year: अब ATM से भी कैश निकालना सस्ता नहीं रहा। ये सब नए साल में होने वाला है। मतलब 1 महीने में आप सिर्फ चार या पांच बार एटीएम से मुफ्त पैसा उठा सकते हैं। प्रत्येक बैंक का अपना-अपना निर्धारित सीमा तय कर दिया गया है।
इस निर्धारित सीमा के बाद अगर आप एटीएम से रुपया ट्रांजैक्शन कीजिएगा तो आपको इसके लिए बैंक को भुगतान करना पड़ेगा। बैंकों के एटीएम में नए साल से मुफ्त सीमा से ऊपर का वित्तीय लेन-देन शुल्क 21 रुपये और जीएसटी लगेगा।
इस प्रक्रिया की शुरूआत 28 दिन बाद होने वाली है। मतलब 28 दिन यानी अगले साल से आप एटीएम से कैश निकालने का इस्तेमाल कीजिएगा तो आपके लिए मांगा साबित होगा। हर महीने दी निर्धारित सीमा से ज्यादा बार एटीएम ट्रांजैक्शन करने पर अब आपको ज्यादा पैसा देना होगा।
एटीएम लेन-देन पर देना होगा यह शुल्क:
जनवरी 2022 से लागू होने वाले इस नियम की बनने की शुरुआत जून महीने में ही भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने दे दी थी। इसके अनुसार, बैंकों के एटीएम में नए साल से मुफ्त सीमा से ऊपर का वित्तीय लेन-देन शुल्क 21 रुपये और जीएसटी देना होगा।