AXIS Bank से होम लोन लेना हुआ अब और भी महंगा, बैंक ने की ब्याज दरों में बढ़ोतरी

 
AXIS Bank से होम लोन लेना हुआ अब और भी महंगा, बैंक ने की ब्याज दरों में बढ़ोतरी

AXIS Bank Home Loan Rate: प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने अपने ग्राहकों को जोरदार झटका देते हुए अलग-अलग अवधि के एमसीएलआर में 10 बेसिस प्वाइंट यानी 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है. बैंक की नई दरें 19 फरवरी, 2022 से लागू हो चुकी है. इससे आपके होम लोन (ईबीएलआर और एमसीएलआर दोनों) पर ब्याज दर में वृद्धि के साथ-साथ आपका ईएमआई भुगतान भी बढ़ेगा. बता दें कि एक्सिस बैंक से पहले आईसीआईसीआई बैंक, पीएनबी और बैंक ऑफ इंडिया ने भी 1 जनवरी, 2023 से अपने एमसीएलआर को संशोधित किया है.

एक्सिस बैंक ने ओवरनाइट एमसीएलआर दर को 8.70 फीसदी, 1 महीने के लिए एमसीएलआर दर 8.70 फीसदी और 3 महीने के लिए एमसीएलआर दर 8.80 फीसदी कर दिया है. वहीं बैंक का 6 महीने के लिए एमसीएलआर दर 10 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 8.85 फीसदी, 1 साल के लिए एमसीएलआर 8.80 फीसदी से 8.90 फीसदी, 2 साल के लिए एमसीएलआर 8.90 फीसदी से 9.00 फीसदी और 3 साल के लिए एमसीएलआर 8.95 फीसदी से 8.05 फीसदी हो गया है.

WhatsApp Group Join Now
AXIS Bank से होम लोन लेना हुआ अब और भी महंगा, बैंक ने की ब्याज दरों में बढ़ोतरी

AXIS Bank के फैसले का ग्राहकों पर असर

इस बढ़त के बाद अब होम लोन (Home Loan), कार लोन (Car Loan), एजुकेशन लोन (Education Loan), पर्सनल लोन (Personal Loan) आदि की ब्याज दर बढ़ गई है. ऐसे में अब ग्राहकों पर लोन की ईएमआई का वित्तीय बोझ बढ़ेगा. गौरतलब है कि मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (MCLR) वह न्यूनतम दर है जिस पर बैंक अपने ग्राहकों को लोन ऑफर करता है. रिजर्व बैंक ने साल 2016 में MCLR की शुरुआत की थी. अगर कोई बैंक MCLR में बढ़ोतरी करता है तो ऐसे में लोन की ब्याज दरों में खुद ब खुद बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.

इसलिए महंगे हो रहे हैं लोन

केंद्रीय रिजर्व बैंक देश में बढ़ती महंगाई को कंट्रोल करने के लिए लगातार कदम उठा रहा है. 8 फरवरी को रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की थी और यह बढ़कर 6.50 फीसदी तक पहुंच गया है. इस बढ़त के बाद से ही लगातार कई बैंकों ने अपने लोन और एफडी की ब्याज दरों में इजाफे का फैसला किया है. इसमें देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर के बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नाम भी शामिल है. एसबीआई की नई दरें 15 फरवरी से लागू हो चुकी है. इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक ने भी लोन की ब्याज दरों में इजाफा किया है.

ये भी पढ़ें: EPFO- सरकार इस दिन डालेगी ब्याज का पैसा,यहां जाने कैसे कर सकते हैं घर बैठे चेक

Tags

Share this story