बाबा रामदेव ने “आत्मनिर्भर भारत” की तरफ बढ़ाया एक और कदम, Patanjali का PNB से गठबंधन

 
बाबा रामदेव ने “आत्मनिर्भर भारत” की तरफ बढ़ाया एक और कदम, Patanjali का PNB से गठबंधन

दुनिया में प्रसिद्ध योग गुरु स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने कोरोना काल के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के “आत्मनिर्भर भारत” की मुहिम की तरफ कदम बढ़ाया हैं। पंजाब नेशनल बैंक और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस Credit Card के दो वैरिएंट लॉन्च किए हैं।

पतंजलि अनुसंधान संस्थान में एक कार्यक्रम के तहत बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण को क्रेडिट कार्ड भेंट कर इस योजना का शुभारंभ किया गया हैं। इस कार्यक्रम में बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि क्रेडिट कार्ड के रूप में आत्मनिर्भर भारत की एक नई प्रेरणा के साथ आज एक नया इतिहास व कीर्तिमान भी रचने जा रहा हैं।

WhatsApp Group Join Now

स्वामी रामदेव ने आगे कहां की पतंजलि “आत्मनिर्भर भारत” की सबसे बड़ी प्रेरणा के रूप में सामने आया है। यह Vocal for Local के लिए और Local से Global तक की यात्रा का एक अहम हिस्सा साबित होने वाला हैं। पतंजलि का अपना Credit Card बहुत जल्द ही 1 करोड़ लोगों तक पहुँच जाएगा। बाबा रामदेव ने कहा कि मुझे फोलो करने वालों की संख्या तकरीबन 5 करोड़ है।

बाबा रामदेव ने “आत्मनिर्भर भारत” की तरफ बढ़ाया एक और कदम, Patanjali का PNB से गठबंधन
Source- Twitter

प्रतिदिन योग शिविर के माध्यम से, फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब चैनल, सोशल साइट्स के साथ-साथ इण्डिया टी.वी. आस्था, संस्कार व अन्य चैनलों के माध्यम से रोज़ाना करोड़ों लोग प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से मुझसे जुड़ते रहते हैं। मेरा और आचार्य बालकृष्ण जी का सोशल अकाउंट भी बहुत मजबूत है। रामदेव बाबा ने आगे बताया कि इस योजना के तहत कार्डधारक को 50,000 से लेकर 10 लाख रुपये तक की क्रेडिट लिमिट इस क्रेडिट कार्ड पर दी गई हैं।

Swami Ramdev का कहना हैं की हमारा लक्ष्य आत्मनिर्भर भारत की स्थापना करना है। जिसमें यह पूर्ण स्वदेशी क्रेडिट कार्ड अहम भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि पतंजलि से जुड़े सभी कर्मयोगी भाई-बहनों के साथ-साथ सभी देशवासियों को पहली बार ऐसा क्रेडिट कार्ड मिलने जा रहा हैं।

https://twitter.com/yogrishiramdev/status/1498894952805240838?s=20&t=XdD-Qx7msFzDroljo3xPww

जो विविध स्वरूपों व आयामों के साथ जुड़ा होगा।यह Punjab National Bank का पहला ब्रांडेड कार्ड है, जो इस रूप में सिग्नेचर हुआ है। इस कार्ड के माध्यम से कार्डधारक को अधिकतम 50 दिन के लिए निःशुल्क क्रेडिट सुविधा मिलने जा रही हैं। अगर आप भुगतान न कर पाने की स्थिति में 12 प्रतिशत ब्याज दर के साथ 18 महीने तक की EMI का लाभ भी Card Holder ले सकेंगे।

एक्वायरिंग बैंक और स्विच की जिसमें हमें ए.जी.एस. के MD व Chairman रवि गोयल का साथ मिला हैं। आचार्य बालकृष्ण ने आगे बताया कि हमने चाइनीज डिवाइस के स्थान पर फ्रांस से बनी डिवाइस को वरीयता भी दी हैं। जिसमें इंजैनिको ने हमारा भरपूर साथ दिया हैं। हमारे सभी कार्यों को राष्ट्र सेवा व राष्ट्र निर्माण को समर्पित करते हैं।

यह भी पढ़े: Canara Bank ने होली से पहले दिया अपने ग्राहकों को Gift, पहले से ज़्यादा मुनाफा मिलेगा

यह भी देखें:

https://youtu.be/VRa6xyjV9gg

Tags

Share this story