XAI: चैटजीपीटी को टक्कर देने मस्क ने XAI  लॉन्च की, एलन ने किया ये बड़ा दावा

 
XAI: चैटजीपीटी को टक्कर देने मस्क ने XAI  लॉन्च की, एलन ने किया ये बड़ा दावा

XAI: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ और ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने बुधवार को यूनिवर्स के रियल नेचर को समझने के गोल के साथ एक नई एआई. कंपनी की शुरुआत की। इस कंपनी का नाम एक्सएआई है। मस्क और उनकी टीम शुक्रवार को लाइव ट्विटर स्पेस चैट में इससे जुड़ी और ज्यादा जानकारी शेयर करेंगे। मस्क ने कहा कि एआई 5 साल में ह्यूमन इंटेलिजेंस से आगे निकल जाएगा। एक्सएआई की टीम में डीपमाइंड, ओपन एआई, गूगल रिसर्च, माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च और टेस्ला में काम कर चुके लोग हैं। इन टीम मेंबर्स ने डीपमाइंड के अल्फ़ाकोड और ओपन एआई के जीपीटी-3.5 और जीपीटी-4 चैटबॉट जैसे प्रोजेक्ट पर काम किया है। मस्क इस टीम को लीड करेंगे।

सेफ्टी सुनिश्चित करने के लिए एक यूनीक अप्रोच अपनाएगी

एआई से सिविलाइजेशन डिस्ट्रक्शन की चिंता जताते रहे हैं मस्क - मस्क एआई के डेवलपमेंट में सावधानी और रेगुलेशन के मुखर समर्थक रहे हैं। उन्होंने बार-बार सिविलाइजेशन डिस्ट्रक्शन के बारे में चिंता जताई है, जो एआई टेक्नोलॉजी के अनकंट्रोल्ड एडवान्समेंट से उत्पन्न हो सकता है। मस्क की कंपनी एक्सएआई अपने एआई सिस्टम की सेफ्टी सुनिश्चित करने के लिए एक यूनीक अप्रोच अपनाएगी।

WhatsApp Group Join Now

5 साल में ह्यूमन इंटेलिजेंस से आगे निकल जाएगा AI

5 साल में ह्यूमन इंटेलिजेंस से आगे निकल जाएगा एआई एक ट्विटर स्पेस इवेंट में मस्क ने सेफर एआई बनाने के अपने प्लान की रूपरेखा बताई। मस्क ने ये भी कहा कि अगले पांच से छह साल में सुपरइंटेलिजेंस आ जाएगा, यानी एआई ह्यूमन इंटेलिजेंस से आगे निकल जाएगा। मस्क ने कहा, अगर एआई ने यूनिवर्स की वास्तविक प्रकृति को समझने की कोशिश की, तो एआई सेफ्टी के दृष्टिकोण से यह वास्तव में सबसे अच्छी बात होगी।

एक्सएआईके बारे में अप्रैल में जानकारी सामने आई थी

9 मार्च 2023 को एलन मस्क ने बनाई था कंपनी पहली बार एक्सएआईके बारे में अप्रैल में जानकारी सामने आई थी। तब द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया था कि एलन मस्क ने 9 मार्च 2023 को नाम की नई कंपनी बनाई है। अमेरिका के टेक्सास शहर के नेवादा में कंपनी का हेडकॉर्टर है और मस्क इसके एकमात्र लिस्टेड डायरेक्टर हैं।

अभी 2 बड़ी एआई कंपनियां

ओपन एआई की चैटजीपीटी

गूगल का बार्ड

चैटजीपीटी और वार्ड से आप कोई भी सवाल पूछ सकते हैं। यानी ईमेल लिखने से लेकर सीवी तक आप इससे बनवा सकते हैं। रील या अपनी वीडियो कैसे वायरल करना है, इसका भी जवाब चैटजीपीटी देता है। वाइफ को क्या गिफ्ट दें, इस पर भी चैटजीपीटी आपको सुझाव देता है। जैसे यदि किसी स्टूडेंट को डेमोक्रेसी पर एसे यानी निबंध लिखना है तो वह तुरंत चैटजीपीटी पर टाइप करेगा ।

एलन मस्क इन 5 बड़ी कंपनियों के भी मालिक

  • इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनाने वाली कंपनी टेस्ला मोटर्स
  • रियूजेबल रॉकेट बनाने वाली कंपनी स्पेसएक्स
  • ब्रेन-चिप कंपनी न्यूरालिंक
  • सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर
  • हाइपरलूप बना रही द बोरिंग कंपनी है।

ये भी पढ़ें: लेटेस्ट ट्रेंड में हैं सोने की चेन के ये डिजाइंस, खूबसूरत इतने की सब करेंगे नोटिस

Tags

Share this story