comscore
Wednesday, March 22, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसFD Rate: इन बैंकों में निवेश करने पर होगा जबरदस्त फायदा, एफडी पर दे रहे 9 प्रतिशत तक रिटर्न

FD Rate: इन बैंकों में निवेश करने पर होगा जबरदस्त फायदा, एफडी पर दे रहे 9 प्रतिशत तक रिटर्न

Published Date:

FD Rate: भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI के रेपो रेट बढ़ने के बाद बैंकों ने फिक्स्ट डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों को भी बढ़ा दिया दिया गया है। एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा लगभग कई बैकों ने किया है। YES, PNB, BANDHAN, Kotak समेत इसमें कई बैंकों के नाम शामिल हैं। अगर आपको भी अपने पैसों को इसमें लगाना है तो सभी बैंकों की ब्याज दरें (FD rates Hike) चेक कर लीजिए। उसी हिसाब से आपको बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट को शुरू करना चाहिए। जिस बैंक से आपको फायदा हो वहीं से इसकी शुरुआत करनी चाहिए।

किस बैंक के क्या हैं FD Rate?

YES Bank:

यस बैंक ने 3 जनवरी 2023 को ₹2 करोड़ तक की एफडी पर ब्याज दर में बदलाव का ऐलान किया है. 7 दिनों से लेकर 120 महीने तक की जमा अवधि पर बैंक आम जनता को 3.25% और 7.00% के बीच इंटरेस्ट दे रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 3.75% से 7.75% है.

BANDHAN Bank:

Bandhan Bank FD
credit : twitter.com/ani_digital

बंधन बैंक ने 5 जनवरी 2023 को एफडी पर मिलने वाले ब्याज में वृद्धि का ऐलान किया है. 7 दिनों से 10 वर्षों में पूरी होने वाली एफडी पर बैंक वर्तमान में 3.00% से 5.85% है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.75% से 6.60% है. बैंक आम नागरिक कों 7.50% की अधिकतम ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिकों को 8% इंटरेस्ट दे रहा है.

Kotak Mahindra Bank:

Kotak Mahindra Bank

कोटक महिंद्रा बैंक ने 4 जनवरी, 2023 को बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 50 बीपीएस तक की वृद्धि की. 390 दिनों से लेकर दो साल से कम की परिपक्वता वाली एफडी पर बैंक अब आम जनता को 7% का अधिकतम ब्याज दे रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 7.50% है.

Punjab National Bank:

पंजाब नेशनल बैंक ने 1 जनवरी को बचत खातों और फिक्सड डिपॉजिट पर ब्याज की दरों में वृद्धि की घोषणा की. पीएनबी ने सेविंग अकाउंट पर इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की, जबकि एफडी पर ब्याज दर में 50 आधार अंकों तक की वृद्धि की. बैंक अब एफडी पर 4 से लेकर 8 फीसदी तक का इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है.

Indian Overseas Bank:

इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने 1 जनवरी को 7 से 90 दिनों की अवधि अल्पकालिक एफडी पर ब्याज दर में 75 आधार अंकों की वृद्धि की. बैंक वर्तमान में 444 दिनों की एफडी पर 6.55% का अधिकतम ब्याज देता है. जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए अतिरिक्त दरें क्रमशः 0.50% और 0.75% बनी हुई हैं.

इसे भी पढ़ें: Bank Rules: बैंक अकाउंट में पैसे नहीं? फिर भी निकाल सकते हैं जरूरत के हिसाब से रकम, जानें क्या है नियम?

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Delhi Budget 2023-24: 78,800 करोड़ का बजट पेश, जानें किसे क्या मिला?

Delhi Budget 2023-24: दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash...

UPSC Interview Questions: हजार झीलों की भूमि किस देश को कहा जाता है?

UPSC Interview Questions: UPSC क्लियर करना हर नवयुवा का...

Pakistan Economic Crisis: पाक हुकुमत को सब्सिडी देना पड़ा महंगा, IMF ने मांगा जवाब

Pakistan Economic Crisis: कंगाली से जूझ रहे पाकिस्‍तान ने...

ICMAI CMA Result 2023 हुआ जारी, जानें कैसे कर सकते हैं चेक

ICMAI CMA Result 2023: आईसीएमएआई सीएमए दिसंबर सेशन एग्जाम के...