Bank Holidays: कल से तीन दिन तक बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें जरूरी काम
Bank Holidays: अगर आपको भी बैंकों में कोई जरूरी काम है तो उसे आज ही निपटा लें क्योंकि कल से तीन दिन तक बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कल यानि शुक्रवार को ईद है इसलिए इस दिन सभी बैंकों का अवकाश रहेगा. फिर शनिवार को आधे दिन बैंक खुलेंगे जिसमें जरूरी काम निपटाए जाएंगे. इसके बाद रविवार को सभी बैंकों की छुट्टी रहती है. इन तीन दिनों में ग्राहकों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है.
आरबीआई की ओर से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक 14 मई को ईद-उल-फितर को लेकर अवकाश है. इसके साथ ही इस दिन ही 14 मई को परशुराम जयंती भी है. इसके अलावा 16 मई को रविवार जो कि सार्वजनिक छुट्टी होती है. इसलिए इन दो दिन बैंक में कामकाज नहीं हो पाएंगे. वहीं शनिवार को आधे दिन काम होता है जिसमें जरूरी कामों का निपटाया जाता है.
मई में है कुल 12 दिनों का अवकाश
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक मई के महीने में राष्ट्रीय छुट्टियां और साप्ताहिक छुट्टियां मिलाकर इस बार कुल 12 दिनों का अवकाश है. अगर आप अवकाश की लिस्ट देखता चाहते हैं तो आपको RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा.
आपको बता दें कि बैंकों में अवकाश हर राज्य के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं. इसलिए बैंक जाने से पहले एक बार आरबीआई की बेवसाइट पर अपना चुनकर चेंक कर लें कि आपके यहां के बैंक खुले हैं कि नहीं. जिससे आपको दिक्कत का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें: 5,000 करोड़ का लोन लिया और 500 करोड़ में निपटा दिया, जानें कंपनी ने ऐसा क्या किया