Bank Loan: इन दो बैंकों से लोन लेने वालों की बढ़ी मुसीबत, अब EMI में हो जाएगा इजाफा, जानें क्या होगी नई दर

 
Bank Loan: इन दो बैंकों से लोन लेने वालों की बढ़ी मुसीबत, अब EMI में हो जाएगा इजाफा, जानें क्या होगी नई दर

Bank Loan: बैंकों से लोन लेने के लिए तमाम फ़ॉर्मेलिटीज की जाती हैं। इसके बाद लोन की EMI डिसाइड होती है जिसपर एक निश्चित दर से ब्याज लगता है। दरअसल, दो सरकारी बैंक के ग्राहकों को बड़ा झटका लगने वाला है। इन दो बैंकों के ग्राहकों की अब होम-ऑटो समेत सभी तरह के लोन की EMI बढ़ जाएगी। आइये इसके पीछे की वजह जानते हैं।

Bank Loan लेने पर नई दर से देनी होगी EMI

आईओबी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि तमाम राशि खंडों में अपनी MCLR दरों में 0.10 फीसदी तक की वृद्धि की गई है। बीते शनिवार से नई दर के लागू होने से उपभोक्ताओं के लिए लोन लेना महंगा हो जाएगा। बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडियन ओवरसीज बैंक ने कर्ज वितरण की अपनी MCLR दरों में 0.10 फीसदी तक की वृद्धि कर दी है।

WhatsApp Group Join Now
Bank Loan: इन दो बैंकों से लोन लेने वालों की बढ़ी मुसीबत, अब EMI में हो जाएगा इजाफा, जानें क्या होगी नई दर

इन दोनों बैंकों में सभी तरह के लोन महंगे हो गए हैं। नई दर में बढ़ोतरी के चलते ऐसा किया गया है। ग्राहकों को इसकी जानकारी होते ही वे काफी चिंतित हो गए हैं। महंगाई में क़िस्त का बढ़ना एक बड़ी मुसीबत है। सीमांत लागत-आधारित उधारी दर (MCLR) में बढ़ोतरी होने से सभी तरह के कर्ज महंगे हो जाएंगे। इनमें कार, पसर्नल और होम लोन शामिल हैं। एक-वर्षीय MCLR अब 7.65 फीसदी जबकि 2 साल एवं 3 साल का MCLR 7.80 फीसदी हो गया है।

बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को भी अब लोन की क़िस्त पहले से ज्यादा चुकानी पड़ेगी। बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी एक-वर्षीय MCLR को बढ़ाकर 7.80 फीसदी कर दिया है। 6 महीने की MCLR अब 7.65 फीसदी जबकि 3 साल की MCLR 7.50 फीसदी हो गई है। नई लोन दरें 12 सितंबर से प्रभावी होंगी। क़िस्त महँगी होने से अब लोग लोन लेने से पहले काफी विचार कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Online Trading: ऑनलाइन यूजर्स को RBI ने किया अलर्ट, इन वेबसाइटों से रहिये दूर, डूब सकते हैं आपके पैसे!

Tags

Share this story