Bank Of Baroda : BOB दे रहा है सस्ते दामों पर जमीन, इस दिन होगी नीलामी
Bank Of Baroda : बैंक ऑफ़ बड़ोदा (Bank of Baroda) में आने वाले दिनो में सस्ते दामों पर जमीन नीलाम करने का फैसला किया है. अपना घर खरीदने का हर किसी का सपना होता है. अगर सपनों का घर सस्ते में मिल जाए तो फिर खुशी दोगुनी हो जाएगी. यही काम बैंक ऑफ बड़ोदा ने किया है.
आपके अपने सपनों के घर को पूरा करने का मौका दे रहा है सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक. बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) की ओर से आने वाली 24 मार्च 2022 को मेगा ई-ऑक्शन (Mega e-Auction) आयोजित किया जा रहा है. इस मेगा ई ऑक्शन के तहत आप घर से लेकर दुकानों तक कई तरह की प्रॉपर्टी सही कीमतों में सीधा बैंक से खरीद सकेंगे.
इसके तहत आप आपने हिसाब से और जरूरत के मुताबिक बोली लगा सकते हैं. बोली लगाने से पहले बेहद जरूरी है कि आप एक बार लिस्ट ज़रूर चेक कर लें क्योंकि यह प्रॉपर्टी अलग-अलग राज्यों में होने वाली हैं.बैंक ऑफ बड़ौदा( Bank of Baroda) ने ऑफिशियल ट्विटर पर ट्वीट करते हुए अपने ग्राहकों को मेगा ई-ऑक्शन की जानकारी दी है.
बैंक ने ट्वीट में लिखा, अब करें अपनी लाइफ की बेस्ट इन्वेस्टमेंट. #Bank of Baroda द्वारा 24.03.2022 को मेगा ई-नीलामी में आसानी से भाग लें और खरीदें अपनी ड्रीम प्रॉपर्टी. ज्यादा जानकारी के लिए बैंक द्वारा दिए इस Official Link पर क्लिक कर इसकी वेबसाइट विज़िट कर सकते हैं. जिसके बाद आप सुचारु रूप से देख पाएंगे.
बैंक उन प्रॉपर्टी की नीलामी करते हैं, जिन लोगों ने बहुत समय से बैंक से लोन लिए होते हैं. और किसी वजह से या तो वो लोग लोन नहीं चुका पाते. या फिर जानबूझकर लोन चुकाने में आनाकानी की जाती है. ऐसे लोगों की जमीन या फिर प्लॉट को बैंक की तरफ से कब्जे में ले लिया जाता है. एक समय बाद बैंक ऐसे प्रॉपर्टी को नीलाम कर देती है और नीलाम की गई प्रॉपर्टी से अपना पैसा वसूल करते हैं.
दरअसल नीलामी में हिस्सा लेने के लिए सबसे पहले eBKray पोर्टल पर जाकर आपको अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद, बिडर्स रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करते हुए फोन नंबर, ईमेल एड्रेस और आईडी डाले. इसके बाद अपने सभी डॉक्युमेंट्स अपलोड कर के KYC के प्रोसेस को पूरा कर लें. जिसके बाद ही आप प्रक्रिया का हिस्सा बन पाएंगे.
यह भी पढ़े: Credit Card: Axis Bank के क्रेडिट कार्ड के यूज़र्स निकले 20 लाख के पार, जाने क्या है खास
यह भी देखें: Digital Beggar in Bihar: देश का पहला 'डिजिटल भिखारी', PhonePe और Google Pay से लेता है भीख