Bank of Baroda ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका! कल से लोन लेना होगा और महंगा, जानें कितना पड़ेगा जेब पर असर?
पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने मंगलवार को अपने ग्राहकों को जोरदार झटका देते हुए अलग-अलग अवधि के लिए एमसीएलआर में (MCLR) 30 बेसिस प्वाइंट यानी 0.30 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है. बैंक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार नई दरें 12 जनवरी, 2023 से लागू हो जाएंगी.
वहीं अब एमसीएलआर में बढ़ोतरी के साथ टर्म लोन पर ईएमआई के भी बढ़ने की उम्मीद है. ज्यादातर कंज्यूमर लोन एक साल के मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट के आधार पर होती है. ऐसे में एमसीएलआर में बढ़ोतरी से पर्सनल लोन, ऑटो और होम लोन महंगे हो सकते हैं.
Bank of Baroda की MCLR दरें
बीओबी की वेबसाइट के मुताबिक, ओवरनाइट, एक महीने की एमसीएलआर दर को 7.95 फीसदी से बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया गया है. तीन महीने की एमसीएलआर को 8.05 फीसदी से बढ़ाकर 8.25 फीसदी कर दी गई है. वहीं छह महीने की एमसीएलआर को 8.15 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.35 प्रतिशत कर दिया गया है. एक साल की अवधि के लिए नई दर 8.20 प्रतिशत से बढ़कर 8.50 प्रतिशत हो गई है. एमसीएलआर में बढ़ोतरी का असर कॉरपोरेट कर्जदारों पर पड़ेगा.
इस कारण महंगा हुआ लोन
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पिछले साल दिसंबर में एक रिपोर्ट में कहा था कि भारत का बैंकिंग क्षेत्र 2021/22 में लचीला बना रहा और ऋणदाताओं को क्रेडिट मांग में वृद्धि को पूरा करने के लिए जमा दरों में और वृद्धि करनी पड़ सकती है. भारतीय रिजर्व बैंक ने 7 दिसंबर को रेपो रेट में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया था. रेपो रेट बढ़ने के बाद बैंकों ने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर (MCLR) बढ़ाना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: EPFO- सरकार इस दिन डालेगी ब्याज का पैसा,यहां जाने कैसे कर सकते हैं घर बैठे चेक