{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Bank Rules: बैंक अकाउंट में पैसे नहीं? फिर भी निकाल सकते हैं जरूरत के हिसाब से रकम, जानें क्या है नियम?

 

Bank Rules: पैसों की जरूरत हर किसी को होती है। कोई बिजनेस करता है, कोई नौकरी करता है तो किसी की दूसरी तरह की इनकम होती है, लेकिन पैसा हर कोई कमाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि पैसों की जरूरत हर कदम पर अलग-अलग तरह से होती है। कभी कभी समय से पहले पैसे खत्म हो जाते हैं। बैंक अकाउंट खाली हो जाने के कारण अचानक आने वाला खर्च बोझ बन जाता है। इसके बाद अक्सर लोग लोन लेने के बारे में सोचने लगते हैं लेकिन हम आपको एक ऐसे Bank Rules के बारे में बताएंगे जो आपके काम आ सकता है।

बैंक अकाउंट खाली होने पर कैसे निकालें पैसे?

ऐसे कई Bank Rules होते हैं जिनके बारे में अक्सर लोगों को पता नहीं होता है। बैंकों की ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी भी एक तरह का लोन है लेकिन इसकी अवधि छोटी होती है। ये हर दिन के हिसाब का कर्ज होता है। ये सर्विस सरकारी और प्राइवेट बैंक दोनों में उपलब्ध होत हैं। अगर आपको इमरजेंसी में पैसों की जरूरत है तो इस फैसिलीटी का इस्तेमाल करें और फंड का इंतजाम कर सकते हैं। कई बैंक ये सुविधा फिक्स्ड डिपॉडिट, सैलरी अकाउंट, करंट अकाउंट पर ओवरड्राफ्ट की सुविधा देती है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको बैंक को कुछ ना कुछ गारंटी स्वरूप देना होगा। इसके लिए आप अपनी FD, Share Bond जैसी चीजें गारंटी के तौर पर रख सकते हैं। आप जितना भी रुपया ओवरड्राफ्ट करते हैं, उसका ब्याज प्रतिदिन के हिसाब से देना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही आपको ली गई रकम एकमुश्त लौटानी होगी।

ओवरड्राफ्ट फैसिलीट दो तरह की होती है। सिक्योर्ड और अन-सिक्योर्ड, जहां सिक्योर्ड में आपको कुछ ना कुछ गारंटी देनी चाहिए। कुछ फाइनेंस कंपनियां ओवरड्राफ्ट पर अन-सिक्योर्ड पर्सनल लोन देती है। ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी आपके सेविंग या करंट अकाउंट से लिंक होता है। जब भी आप अपने बैंक खाते से इस सुविधा के तहत ओवर विड्रॉल करते हैं तो आपके खाते में ओडी खाते में रकम निकाल ट्रांसफर किया जाता है। ओवरड्राफ्ट बैंकिंग सेक्टर की ये एक खास सुविधा है जिसके तहत खाताधारकों क पैसे निकालने की सुविधा उस समय मिलती है जब पैसों की जरूरत होती है। हर ग्राहकों के लिए ओवरड्राफ्ट की सीमा विभिन्न तरह से होती है।

इसे भी पढ़ें: लिमिट पार होने पर बैंक लेगा 21 रूपए चार्ज, जानें अपने ATM कार्ड से कैश निकालने की लिमिट?