Banks Holidays: नवंबर में 12 दिनों तक बैंक रहेंगी बंद, निपटा लें अपने सारे जरूरी काम, देखें छुट्टियों की लिस्ट
Banks Holidays: नवंबर का महीना त्योहारों से पूरी तरह भरा हुआ है जिसके कारण सारे सरकारी दफ्तरों की छुट्टियां रहेंगी. वहीं बैंक से संबंधित अगर आपका कोई काम रुका हुआ है तो उसे आप जल्द से जल्द मंगलवार तक निपटा लें वरना आपको अपने जरूरी काम के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. नवंबर के महीने में बैंके 12 दिनों तक बंद रहेंगी क्योंकि कुछ दिनों तक दिवाली, गोवर्धन पूजा औऱ भाई दूज समेत कई त्योहार हैं. इसके बाद सरकारी अवकाश आ जाते हैं. इस हिसाब से देखा जाए तो बैकों को कई दिनों की छुट्टियां मिल रही हैं.
आपको बता दें कि उपरोक्त दिनों में बैंक बंद रहने के बावजूद, ग्राहक ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.वहीं मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग भी चालू रहेगी. इसके लिए ग्राहकों के लिए हर समय सुविधा ले सकते हैं. जिसके जरिए लोग अपने काम आसानी से निपटाएं.
ये है बैंक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट
4 नवंबर - दिवाली, अमावस्या, काली पूजा
5 नवंबर - दिवाली, गोवर्धन पूजा
6 नवंबर - भाई दूज, चित्रगुप्त जयंती, लक्ष्मी पूजा
7 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
10 नवंबर - छठ पूजा, डाला छठ
11 नवंबर - छठ पूजा
13 नंवबर – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
14 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
19 नवंबर - गुरु नानक जंयती
21 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
27 नवंबर – शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
28 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश
गौर करने वाली बात है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने छुट्टियों को तीन श्रेणियों के तहत वर्गीकृत किया है. सबसे पहले परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत अवकाश. दूसरा परक्राम्य लिखत अधिनियम और वास्तविक समय सकल निपटान अवकाश के तहत अवकाश. इसके अलावा तीसरा बैंकों के खाते बंद करना. आपको बता दें कि हर शहर में त्योहार के हिसाब से अलग-अलग दिन बैंकों में अवकाश रहता है. इसलिए बैंक जाने से पहले आप ऑनलाइन चेक कर लें.
कार्तिक मास में दीप-दान कितना कल्याणकारी? रोज़ाना इस मंत्र का जाप करने से होगा शीघ्र लाभ
ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले आज सस्ता हुआ सोना, 45,500 रुपये देकर घर लाएं 10 ग्राम गोल्ड