Best Interest in Bank: बैंक से चाहिए अधिक ब्याज तो अपना लें ये आसान टिप्स, खाते में आएगा उम्मीद से ज़्यादा पैसा

 
Best Interest in Bank: बैंक से चाहिए अधिक ब्याज तो अपना लें ये आसान टिप्स, खाते में आएगा उम्मीद से ज़्यादा पैसा

Best Interest in Bank: हम सभी सेविंग के लिए बैंक में पैसा जमा करते हैं जिससे जब हमें जरूरत हो निकाल सकें. आमतौर पर बैंक अपने ग्राहकों को सेविंग्स अकाउंट पर एफडी की तुलना से कम ब्याज ऑफर करते हैं। ग्राहक के सेविंग अकाउंट में पैसा डालने की वजह यही है। फिक्स्ड डिपॉजिट में ऐसा होना मुश्किल होता है। मगर कुछ बैंक हैं जो अपने ग्राहकों को उम्मीद से ज्यादा ब्याज (Best Interest in Bank) देते हैं। अगर आप अपने बैंक में ब्याज बढ़ाना चाहते हैं तो कुछ चीजों को फॉलो करना होता है। यहां हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आपके सेविंग अकाउंट में अधिक ब्याज के साथ पैसा बना रहेगा।

बैंक खाते में ब्याज कैसे पाएं?

आज के समय में लगभग सभी बैंको के सेविंग्स अकाउंट में स्विप-आउट और स्विप इन की सुविधा उपबल्ध है। सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली ये सुविधा ग्राहकों के लिए ही है। जिससे कोई भी ग्राहक आसानी से अपने सेविंग्स अकाउंट में जमा राशि पर ज्यादा ब्याज (Best Interest in Bank) ले सकता है। बैंक सेविंग्स अकाउंट के ग्राहकों को ही ये सुविधा प्रदान करती है। स्विप सुविधा की सहायता से ज्यादा रकम होने पर ऑटोमैटिक तरीके से फिक्स्ड डिपॉजिट में डाल सकते हैं। अगर आपको पैसों की जरूरत है तो फिक्स डिपॉजिट अपने आपकी परेशानी को दूर कर देता है। जब सेविंग्स अकाउंट में जमा पैसा फिक्स्ड डिपॉजिट में जाता है तो इस पर ज्यादा ब्याज मिलन लगता है। लिंक्ड एफडी में यह फिक्स होता है कि आपके जमा अकाउंट पर ज्यादा ब्याज दर मिलने लगता है।

WhatsApp Group Join Now
Best Interest in Bank: बैंक से चाहिए अधिक ब्याज तो अपना लें ये आसान टिप्स, खाते में आएगा उम्मीद से ज़्यादा पैसा
Image source: Pexels

इसमें मिलने वाली दर आम सेविंग्स अकाउंट की तुलना में ज्यादा होती है। इससे आपकी कमाई भी बढ़ने लगती है। ग्राहक को अपने अकाउंट में सरप्लस मनी को बार-बार ट्रैक नहीं करना पड़ता है। जब भी ग्राहक बैंक में सेविंग्स अकाउंट को टर्म डिपॉजिट में बदलने को बोलेंगे तो आपके खाते में ये प्रक्रिया शुरू हो जाती है।

इसे भी पढ़ें: 10 Rupee Note Scheme: लखपति बनाएगा आपको 10 का ये नोट, बस लिखा होना चाहिए ये नंबर!

Tags

Share this story