रिटर्न देने में बैंक एफडी से आगे निकलीं डाकघर की सावधि जमा योजनाएं, जानिये डाकघर की 3 सबसे अच्छी बचत योजनाएं

 
रिटर्न देने में बैंक एफडी से आगे निकलीं डाकघर की सावधि जमा योजनाएं, जानिये डाकघर की 3 सबसे अच्छी बचत योजनाएं

छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दरों में लगातार तीन बार बढ़ोतरी होने से डाकघर की दो और तीन साल की सावधि जमा योजनाएं (टाइम डिपॉजिट) बैंक एफडी के मुकाबले में खड़ी हो गई हैं। जबकि -3 और 5 साल की सावधि जमा पर बैंकों के मुकाबले पोस्ट ऑफिस 1% अधिक ब्याज दे रहे हैं। डेट फंड्स का प्रतिफल भी इन दोनों के बराबर आकर्षक है। लेकिन वर्ष 2020 से पीपीएफ की ब्याज दरों में इजाफा नहीं हुआ है। 30 जून की बैठक में पीपीएफ की दरें बढ़ने की उम्मीद है।

पीपीएफ पर 7.55% होना चाहिए ब्याज

निवेशकों को पीपीएफ में अभी सालाना 7.1% ब्याज मिल रहा है। केंद्र के फॉर्मूले के मुताबिक, पीपीएफ की ब्याज दरें 10 साल वाले बॉन्ड प्रतिफल से 0.25% • अधिक होनी चाहिए। अभी 10 साल के बॉन्ड का यील्ड 7.3% है, ऐसे में पीपीएफ की ब्याज दर 7.55% होनी चाहिए। हालांकि बॉन्ड यील्ड में उतार-चढ़ाव जारी है और यह 7- 7.3% के दायरे में है। ऐसे में 30 कम जून को तिमाही समीक्षा में पीपीएफ उंट दरों में इजाफे को लेकर संशय है।

WhatsApp Group Join Now

एफडी की ओर लौट रहे

डेट फंड्स में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन का लाभ बंद होने और इंडेक्सेशन बेनिफिट खत्म होने से निवेशक डेट. फंड्स से बैंक एफडी व छोटी बचत योजनाओं का रुख कर सकते हैं।

ये उपाय कर रहे डेट फंड्स

नई डेट योजनाओं लॉन्च कर रहे हैं, जो बेहतर तरीके से जोखिम उठा सकती हैं और निवेशकों को कम रिस्क में अधिक रिटर्न दे सकें।

1 35% आर्बिट्रेज या इक्विटी या दोनों के मेल वाले डेट ओरिएंटेड फंड पेश करने की तैयारी। रीट में निवेश बढ़ाना भी एक विकल्प है।

डाकघर की 3 सबसे अच्छी बचत योजनाएं

1.सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के खाता नियम 

बुजुर्गों के लिए सबसे अच्छी बचत योजना-सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम है। सरकार इस स्कीम पर सबसे ज्यादा ब्याज भी देती है और टैक्स छूट भी। 2023 के बजट में, सरकार ने इसकी जमा सीमा भी 15 लाख रुपए से बढ़ाकर 30 लाख रुपए कर दी है। इसके पहले 1 जनवरी 2023 से सरकार ने इसकी ब्याज दर बढ़ाकर 8.0% कर दी थी। इसके बाद की अगली तिमाही (अप्रैल से जून 2023) के लिए ब्याज दर और बढ़ाकर 8.2% कर दी गई है।

इसमें जमा किए पैसों के बदले में आपको अगले 5 साल तक, हर तिमाही में एक निश्चित आमदनी मिलती रहती है। 5 साल पूरे होने के बाद, आपकी जमा रकम पूरी की पूरी वापस भी मिल जाती है। इसमें जमा किए गए पैसों पर सेक्शन 80C  के तहत टैक्स छूट मिलती है। 

2. किसान विकास पत्र योजना

पैसे दोगुना करने वाली स्कीम का नाम है-किसान विकास पत्र पोस्ट ऑफिस स्कीम में, आप जितना पैसा जमा करते हैं, वह 10 साल के बाद आपको दोगुना होकर वापस मिल जाता है। 1 अप्रैल 2023 से सरकार ने इसकी ब्याज दर बढ़ाकर 7.5% कर दी है। आवश्यता पड़ने पर 2.50 साल के बाद, कभी भी इसका पैसा बीच में निकाला जा सकता है। इसका नाम भले ही किसान विकास पत्र है, लेकिन अकाउंट कोई भी व्यक्ति खोल सकता है। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक, पुरुष, महिला, कर्मचारी, मजदूर कोई भी इसका अकाउंट खुलवाकर 10 साल में अपने पैसों को दोगुना कर सकता है। 

3. सुकन्या समृद्धि योजना

लड़कियों की शादी व शिक्षा के लिए सबसे अच्छी बचत योजना Sukanya Samriddhi Scheme है।  इस योजना पर सरकार वर्तमान में 8.0% ब्याज दे रही है। इसकी जमा व ब्याज पर टैक्स छूट भी मिलती है। सिर्फ 250 रुपए में, अकाउंट खुल जाता है और हर साल 1.50 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। थोड़ा-थोड़ा पैसे जमा करके आप अपनी बेटी के लिए, 2.69 लाख रुपए से लेकर 67.43 लाख रुपए तक वापस पा सकते हैं। लड़की की शादी, शिक्षा या बीमारी पर अकाउंट बंद करके, पैसा बीच में भी निकाला जा सकता है। इन खासियतों के कारण इसे लड़कियों के लिए सबसे अच्छी योजना कहा जाता है।

यह भी पढ़ें: Business Idea- फायदा ही फायदा! नाममात्र की इन्वेस्टमेंट और महीने के कमाएं 40 से 50 हजार रुपए, जानिए कैसे?

Tags

Share this story