Best Stocks To Buy: राकेश झुनझुनवाला को इन शेयरों ने बनाया पैसे वाला! आप भी कर सकते हैं निवेश

 
Best Stocks To Buy: राकेश झुनझुनवाला को इन शेयरों ने बनाया पैसे वाला! आप भी कर सकते हैं निवेश

Best Stocks To Buy: शेयर बाजार में पैसा निवेश कर अमीर बनने का ख्वाब को हर कोई देखता है लेकिन उससे पहले काफी सारी चीजों की प्लेनिंग करना बहुत जरूरी होती है. वहीं जब अपना पैसा शेयर मार्केट में निवेश करने की सोचते हैं तो सबसे पहले किसी अच्छे निवेशक के बारे में भी जरूर सोचते हैं. वहीं आज आपको बताएंगे कि राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) को कौन से शेयरों ने पैसे वाला बना दिया है तो चलिए जानते हैं...

शेयर मार्केट के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर रिटेल निवेशकों का काफी ध्यान रहता है. वहीं कुछ दिन पहले ही ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल स्टाॅक वा टेक वाबाग (VA Tech Wabag Ltd) को BUY रेटिंग दी थी.

WhatsApp Group Join Now

वा टेक वाबाग वाटर और वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट स्पेस ये दोनों ही एक बहुराष्ट्रीय कंपनी हैं. यस सिक्योरिटी ने वा टेक वाबाग के शेयरों का टारगेट प्राइस 391 रुपये रखा है. लेकिन बीते शुक्रवार को वा टेक वाबाग का शेयर 304 पर जाकर बंद हो गया था. मगर उम्मीद की जा रही है कि कुछ समय में ही ये शेयर 29 फ़ीसदी तक का रिटर्न दे सकता है.

निवेश करते समय इन बातों का रखें ध्यान

वहीं यस सिक्योरिटीज ने एक रिपोर्ट में जानकारी देकर बताया है कि वा टेक वाबाग के शेयरों में तेजी आने के छह कारण हैं. जिसमें मजबूत फंडामेंटल, एक्सपीरियंस मैनेजमेंट, सॉलिड ऑर्डर विन रेश्यो, स्ट्रांग ऑर्डर बुक, बेहतरीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट और सरकार का इस सेक्टर पर बढ़ता फोकस शामिल है.

ये भी पढ़ें: OMG! आज अचानक गिर पड़े इन कंपनियों के शेयर, जानिए ताजा अपडेट

Carryminati income and net worth: 22 साल की उम्र में नामुमकिन इतने करोड़ की कमाई!

https://youtu.be/aR2NHS3KIrw

Tags

Share this story