Best Stocks To Buy: आज बाजार में दिखी हलचल, IRFC और SAIL सहित इन कंपनियों के शेयरों में आया उछाल

 
Best Stocks To Buy: आज बाजार में दिखी हलचल, IRFC और SAIL सहित इन कंपनियों के शेयरों में आया उछाल

Best Stocks to Buy: शेयर बाजार में होली के बाद से एकदम सुस्ती छाई हुई दिख रही थी लेकिन आज यानि बुधवार को मार्केट में एक बार फिर से हलचल देखने को मिल रही है. वहीं एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले दिनों में बाजार की दशा में सुधार देखने आने की उम्मीद है. आज आईआरएफसी और सेल सहित कई कंपनियों के शेयर ऊपर की तरफ ट्रेंड कर रहे हैं.

हालांकि देखा जाए तो एक कंपनी के शेयर लुढ़कते हुए शेयर में ट्रिडेंट कंपनी के शेयर की कीमत पहले से थोड़ी से गिरावट दर्ज की गई है. पहले इसके शेयर प्राइस 52.80 से नीचे जाकर 52.70 पर रूक गए हैं. बता दें कि शेयरों के ये आंकड़े इकोनॉमिक टाइम्स से लिए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

Share Market News in Hindi

शेयर का नाम पहले के शेयर प्राइस आज के शेयर प्राइस
subex share price 36.05 36.00
Trident share price 52.80 52.70
Sail share price 99.50 100.15
iex share price 221.95 230.75
Alok Industries share price 25.60 26.20
irfc share price 22.35 22.45
Hfcl share price 73.90 73.30
Ashok Leyland share price 112.20 112.30
Happiest Minds share price 1136.60 1154.05
Cdsl share price 1482.70 1487.95
SBI Card share price 847.30 863.05

ऐसे तय होती है शेयर की कीमत

आपको बता दें कि शेयर मार्केट के रेट उसकी मांग के ऊपर निर्भर करते हैं. जब शेयर की मांग ज्यादा होती है और बाजार में उपलब्धता कम होती है तो उसके रेट अपने आप बढ़ जाते हैं. वहीं अगर मांग कम है और उपलब्धता ज्यादा है तो शेयर की कीमत गिर जाती है.

ये भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों के Fitment Factor पर आया नया अपडेट, DA में होगी बढ़ोतरी

Sonam Kapoor Net Worth: कमाई में बहुत आगे हैं अभिनेत्री, हैरान कर देने वाली है सालाना इनकम

https://youtu.be/NdvGjgm3u6Y

Tags

Share this story