DGCA का बड़ा ऐलान, अतंरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 अगस्त तक के लिए लगा प्रतिबंध

 
DGCA का बड़ा ऐलान, अतंरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 अगस्त तक के लिए लगा प्रतिबंध

कोरोना के कारण अतंरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flights) को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने आज यानि शुक्रवार को इस बात की घोषणा कर दी है. अतंरराष्ट्रीय उड़ानों पर अब 31 अगस्त 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है. डीजीसीए ने बताया कि यह उड़ाने 31 अगस्त को रात 11 बजकर 59 मिनट तक रद रहेगी.

दरअसल, डीजीसीए ने आज यानि शुक्रवार को ट्वीट कर एक आदेश में बताया है कि कोरोना के मामलों को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 31 अगस्त तक रोक दिया गया है. आपको बता दें कि कोरोना महामारी के चलते भारत में 23 मार्च 2020 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित कर दिया गया था.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/DGCAIndia/status/1421016706432995333

वहीं मई 2020 से वंदे भारत अभियान और जुलाई 2020 से चयनित देशों के बीच द्विपक्षीय ‘एयर बबल’ विशेष अंतरराष्ट्रीय विमान संचालित हैं. आपको बता दें कि 31 जुलाई को इंटरनेशनल कॉमर्शियल फ्लाइट पर लगा प्रतिबंध समाप्त हो रहा था. डीजीसीए द्वारा नए सर्कुलर में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का प्रतिबंध कार्गो विमानों पर नहीं पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: सोने और चांदी की कीमतों में लौटी चमक, जानें अपने शहर का रे

Tags

Share this story