BYJU’S को लगा बड़ा झटका, मालिक रवींद्रन के खिलाफ एफआईआर हुई दर्ज, जानें क्या है मामला

 
BYJU’S को लगा बड़ा झटका, मालिक रवींद्रन के खिलाफ एफआईआर हुई दर्ज, जानें क्या है मामला

शिक्षा के एपलिकेशन बाईजूस (BYJU’S) को बड़ा झटका लगा है. बाईजूस के मालिक रवींद्रन (Raveendran)पर सिलेबस में गलत और भ्रामक जानकारी जो़ड़ने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. मुंबई स्थित कॉलोनी पुलिस स्टेशन में यह केस साइंस फर्म क्राइमोफोबिया (Crimeophobia) के फाउंडर स्नेहिल ढल ने दर्ज कराया है.

फर्म द्वारा दी गई शिकायत में कहा गया है कि बाईजूस के यूपीएससी (UPSC) सिलेबस में कुछ गलत और भ्रामक जानकारी जोड़ी गई है. एफआईआर में आरोप लगा है कि बाईजूस ने अपने यूपीएससी सिलेबस में कहा था कि केंद्रीय जांच ब्यूरो, CBI संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन अगेंस्ट ट्रांसनेशनल ऑर्गनाइज्ड क्राइम (UNTOC) के लिए एक ‘नोडल एजेंसी’ है.

WhatsApp Group Join Now

बिजनेस की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

वहीं इस संबंध में गृह मंत्रालय द्वारा एक पत्र मिला था जिसमें कहा गया है कि सीबीआई UNTOC की एक नोडल एजेंसी है लेकिन वह पत्र 2012 का था और ढल जवाब से संतुष्ट नहीं थे, इसलिए उन्होंने पुलिस में केस दर्ज कराया है.

आपको बता दें कि बाईजूस के असंतोषजनक जवाब मिलने पर स्नेहिल ढल ने सुप्रीम कोर्ट में एक आपराधिक रिट याचिका देश में UNTOC को लागू नहीं करने के लिए भारत संघ और 45 विभागों के खिलाफ दायर की है. वहीं अभी तक इस मामले पर बाईजूस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें: इस कंपनी ने 10,000 से अधिक निकाली नौकरियां, विदेश जाने का मिलेगा मौका, जानें कैसे

Tags

Share this story