IRCTC की बड़ी सौगात,अब रेल यात्रियों को शुद्ध और सस्ता भोजन उपलब्ध कराएगा इस्कॉन, जानें डिटेल्स

 
IRCTC की बड़ी सौगात,अब रेल यात्रियों को शुद्ध और सस्ता भोजन उपलब्ध कराएगा इस्कॉन, जानें डिटेल्स

IRCTC e-Catering Services: ट्रेन में सफर के दौरान शुद्ध शाकाहारी भोजन खाने की चाह रखने वाले रेल यात्रियों के लिए IRCTC ने बड़ी खुशखबरी दी है. IRCTC ने अब रेल यात्रियों को सात्विक भोजन (Satvik Food) परोसने का फैसला किया है. आईआरसीटीसी (IRCTC) हजरत निजामुद्दीन स्टेशन (Hazrat Nizamuddin Railway Station) पर गोविंदा रेस्टोरेंट ( Iskon Temple) में बना सात्विक भोजन रेल यात्रियों को परोसेगा. इसके यात्रियों को आईआरसीटीसी (IRCTC) के ई-कैटरिंग वेबसाइट पर जाकर या फूड ऑन ट्रैक ऐप (Food-on-track app) पर जाकर खाने का आर्डर बुक करना होगा.

अब मिलेगा शुद्ध भोजन

आईआरसीटीसी ने धार्मिक मान्याताओं को ध्यान में रखते हुए इस सेवा को लॉन्च किया है. दिल्ली के एस्कॉन मंदिर द्वारा गोविंदा रेस्टोरेंट चलाया जाता है उसी ने इस सुविधा की शुरुआत की है. सात्विक भोजन में डिलक्स थाली, महाराजा थाली, पुरानी दिल्ली वेज बिरयानी, वेज डिमसुम, पनीर डिम सुम, वोक टॉस नूडल्स, दाल मखनी समेत कई भोजन यात्रियों को उपलब्ध कराया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
IRCTC की बड़ी सौगात,अब रेल यात्रियों को शुद्ध और सस्ता भोजन उपलब्ध कराएगा इस्कॉन, जानें डिटेल्स
source: pixabay

ऐसे बुक करें शुद्ध भोजन

रेल यात्री आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग वेबसाइट www.ecatering.irctc.co.in या फिर फूड-ऑन-ट्रैक ऐप पर जाकर सात्विक भोजन बुक को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर स्पाइसी वैगन फूड एग्रीगेटर Spicy Wagon (Food Aggregator) के जरिए इस्कॉन मंदिर, दिल्ली के गोविंदा रेस्टोरेंट पर जाकर सातविक भोजन को बुक कर सकते हैं. रेल यात्रियों 1323 फोन नंबर पर डॉयल कर भी भोजन बुक कर सकते हैं. रेल यात्रियों को वैलिड पीएनआर नंबर के साथ यात्रा के दो घंटे पहले सातविक भोजन डिलिवरी के लिए बुक करना होगा. यात्री चाहें तो पहले या फिर डिलिवरी लेने के समय भी पैसे का भुगतान कर सकते हैं. सातविक भोजन सीधे यात्री के सीट बर्थ पर डिलिवर किया जाएगा. जिससे आपको दुगुना भोजन में दोगुना आनंद आएगा.

ये भी पढ़ें : Business Idea : IRCTC दे रहा है मोटी कमाई का मौका, तुरंत जुड़े और हो जाएं मालामाल

Tags

Share this story