Bihar Budget 2022: कल से शुरू होगा विधानमंडल का बजट सत्र, वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद करेंगे पेश
Bihar Budget 2022: विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है. आपको बता दें, यह बजट सत्र 25 फरवरी से लेकर 31 मार्च तक चलेगा. इसी के साथ इस बजट सत्र में कुल 22 बैठक होगा. जिसमें वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्यय को लेकर बिहार का बजट पेश किया जाएगा. इसी के साथ बता दें, वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद लगातार दूसरी बार राज्य का बजट पेश करेंगे.
25 फरवरी को एनडीए विधायक दल की बैठक का आयोजित
आपको बता दें, विधानमंडल सत्र को लेकर एनडीए विधायक दल की बैठक 25 फरवरी को विधानमंडल परिसर के सेंट्रल हॉल में विधानसभा और बिहार विधान परिषद की कार्यवाही समाप्त होने के तुरंत बाद होगी. इसकी अध्यक्षता एनडीए विधायक दल के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे.
इसी के साथ बताते चलें, जदयू विधायक दल की बैठक दो या तीन मार्च को हो सकती है. एनडीए विधायक दल की बैठक में वर्तमान सत्र के दौरान सदन के कामकाज का बेहतर तरीके से संचालन सहित महत्वपूर्ण विधेयकों के पेश होने के दौरान एनडीए विधायकों की भूमिका पर चर्चा होगी.
विधायकों को दिये जाएंगे ये निर्देश
बता दें, बजट सत्र में 22 बैठकों का किया जाएगा आयोजन. बजट सत्र की तैयारी को लेकर एनडीए विधायक दल की बैठक 25 फरवरी को सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद आयोजित की गयी है. इसमें जदयू, भाजपा, हम और वीआइपी के विधायकों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. बैठक में सत्र में एनडीए सदस्यों की मौजूदगी और विपक्ष के हमले का तथ्यवार जवाब देने के बारे में विधायकों को निर्देश दिया जायेगा.