Bihar Budget 2022: जानिए सरकार कैसे तैयार करती है साल का बजट, किन लोगों से ली जाती है सलाह
Bihar Budget 2022: राज्य सरकार हर साल अपना बजट जनता के सामने पेश करती है जिसमें पिछले साल हुए खर्चों का हिसाब किताब और होने वाले खर्चों को लेकर सारी जानकारियां देती है. बजट कब आता है यह तो ज्यादातर लोगों को पता होता है लेकिन यह कम लोग ही जानते हैं साल के इस बजट कैसे और किन लोगों की राय लेने के बाद तैयार किया जाता है, तो आइए जानते हैं इस सभी सवालों के जवाब...
अर्थशास्त्री एन के चौधरी के मुताबिक बिहार (Bihar) में बजट को तैयार करने की शुरुआत 6 महीने पहले से ही कर दी जाती है ताकि समयअनुसार सारी चीजों की जानकारी मिल सके. सबसे पहले वित्त विभाग का काम होता है जो कि सभी विभागों को प्रपत्र भेजता है. जिसमें सभी विभाग अपनी प्राथमिकताएं और जरूरतों को भरकर वापस कर देता है.
इन बातों का रखना होता है ध्यान
फिर सभी विभाग एक-एक कर के अपनी पुरानी योजनाओं और नई योजनाओं के खर्च का ब्योरा योजना विभाग को सौंपते हैं. इसके बाद योजना विभाग तय करता है कि किस योजना के तहत किस विभाग के कितनी राशि दी जानी चाहिए. फिर वित्त विभाग कई सारे विभागों से मिले प्रस्ताव के बाद सरकार के कई सारे टैक्सों से हो रही आमदनी का आकलन करती है.
आम लोगों की राय से भी तैयार होता है बजट
बजट तैयार करते समय इस बात पर जोर रहता है कि पिछले साल कौन से विभाग को कितनी राशि दी गई थी. हालांकि सरकार की नीतियों के अनुसार और विभाग की प्राथमिकताओं को भी ध्यान में रखकर बजट तैयार किया जाता है. ताकि किसी विभाग में सालभर से पहले पैसों की कमी न झेलनी पड़े. वहीं खास बात ये है कि बजट से पहले तमाम संस्थाओं और आम लोगों की राय लेकर भी बनाया जाता है.
Presidential Election: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा शुरु, क्या नीतीश कुमार होंगे अगले राष्ट्रपति?
ये भी पढ़ें: बजट में किस क्षेत्र पर फोकस होगा नितीश कुमार सरकार का ? जानिए सारी अहम बातें