Bihar Budget 2022: बिहार के बजट में इस बार दिखेगी डिजिटल झलक, जानिए क्या होगा खास
Bihar Budget 2022: केंद्र सरकार अपना बजट 1 फरवरी को पेश कर चुकी है. वहीं अब बिहार सरकार का बजट सत्र आज यानि 25 फरवरी से प्रारंभ हो चुका है जो कि 31 मार्च तक चलेगा. बजट सत्र के दौरान सरकार अपने खर्चों का लेखा जोखा पेश करती है और आने वाले एक साल में किस क्षेत्र में कितना निवेश करेगी इस पर पूरा ब्योरा तैयार करती है, जिसमें किसान, रोजगार, व्यापार सहित अन्य चीजें शामिल होती हैं.
वहीं आज इस सत्र की शुरुआत राज्यपाल फागू चौहान ने अपने अभिभाषण से की. जिसमें विधानसभा और विधान परिषद के सभी सदस्य एक साथ सभागार में मौजूद रहे. वहीं खास बात ये है कि 28 फरवरी को पेश होने वाले बजट में इस बार डिजिटल झलक देखने को मिल सकती है.
शिक्षा पर रहेगा सरकार का जोर
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक बजट में डिजिटल झलक होने से अनुमान लगाया जा रहा है कि स्कूल में 6वीं कक्षा और उससे ऊपर की कक्षाओं के छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा और ट्रेनिंग पर पैसा खर्च किया जाएगा. क्योंकि इस बजट पर केंद्र सरकार की गति शक्ति योजना का भी असर है.
बताते चलें कि 31 मार्च तक आयोजित होने वाले बिहार के इस बजट सत्र में कुल 22 बैठक की जाएंगी. जानकारी के मुताबिक इस साल बिहार का बजट 2.40 लाख करोड़ रुपये के होने का अनुमान है. हालांकि यह भी पता चला कि पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले इस साल के बजट में 10 प्रतिशत के लगभग वृद्धि होने की उम्मीद है.
Presidential Election: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा शुरु, क्या नीतीश कुमार होंगे अगले राष्ट्रपति?
ये भी पढ़ें: नीतीश के शासनकाल में कुल इतने प्रतिशत तक बढ़ा बजट, लालू और राबड़ी के राज में क्या रहा ग्राफ ?