बोनस! त्योहार से पहले सरकार इन लोगों के खाते में भेजेगी 8.5% का ब्याज, ऐसे चेक करें अपना बैलेंस

 
बोनस! त्योहार से पहले सरकार इन लोगों के खाते में भेजेगी 8.5% का ब्याज, ऐसे चेक करें अपना बैलेंस

क्या आपको पता है कि त्योहार से पहले सरकार आपके खाते में रुपये जमा करवाने वाली है. जिससे आपको काफी सहूलियत मिलने वाली है. त्योहार से पहले EPFO अपने सब्सक्राइबर्स के खाते में 8.5 परसेंट ब्याज का पैसा देने की तैयारी कर रही है. इस बात की जानकारी EPFO ने खुद ही ट्वीट कर दी है. आपको बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO के 6.5 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं जिन्हें यह फायदा मिलने वाला है.

दरअसल,एक यूजर्स ने ट्विटर पर सवाल करते हुए EPFO से पूछा कि वित्त वर्ष 20-21 के लिए ब्याज जमा नहीं किया जाता है, हालांकि मीडिया 31 जुलाई 21 तक प्रकाशित होता है. इसके जवाब में EPFO ने ट्वीट कर कहा कि इसकी प्रक्रिया जारी है और बहुत जल्द ये दिखने लगेगा. अकाउंट में जब भी ब्याज के पैसे को क्रेडिट किया जाएगा, वह एक साथ ही जमा किया जाएगा. किसी के भी ब्याज का नुकसान नहीं होगा, इसलिए कृपया धैर्य बनाएं रखें.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/socialepfo/status/1425041884406112256

EPFO ने इस बात ती जानकारी नहीं मिली है कि प्रॉविडेंट फंड के ब्याज का पैसा कब अकाउंट में ट्रांसफर भेजा जाएगा. गौरतलब है कि मोदी सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 8.5 परसेंट ब्याज की मंजूरी दी है. इसलिए यह अंदाज लगाया जा रहा है कि अगस्त के महीने में PF का 8.5 परसेंट ब्‍याज ट्रांसफर किया जा सकता है.

मिस्ड कॉल मारकर चेक करें बैलेंस

अगर आप ऑनलाइन अपने खाते का बैलेंस नहीं चेक कर पाते हैं तो चिंता न करें क्योंकि फोन से एक मिस्ड कॉल कर पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देना होगा. फिर EPFO के मैसेज के माध्यम से आपके पास PF की डिटेल भेज देगा. मगर यहां भी आपका UAN, पैन और आधार लिंक होना आवश्यक है.

मैसेज से ऐसे चेक करें अपना बैलेंस

अगर आप फोन से मैसेज कर के अपना खाते में यह चेक करना चाहते हैं कि आपके खाते में कितने रुपये आए हैं तो इसके लिए आपको आपको 7738299899 पर EPFOHO लिखकर भेजना होगा. इसके बाद आपको PF की जानकारी मैसेज के माध्यम से मिल जाएगी. हिंदी भाषा में जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको EPFOHO UAN लिखकर भेजना पड़ेगा. इसके अलावा आपका UAN नंबर EPFO के पास रजिस्टर्ड है तो आप आसानी से अपने PF के बैलेंस की जानकारी मैसेज से प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: बाजार खुलते ही HDFC और Yes Bank के शेयर गिरे, SBI के शेयर में आया उछाल

Tags

Share this story