BSNL-MTNL Merger: क्या एयर इंडिया की तर्ज पर हो जाएगा बीएसएनएल का एमटीएनएल के साथ विलय ?

 
BSNL-MTNL Merger: क्या एयर इंडिया की तर्ज पर हो जाएगा बीएसएनएल का एमटीएनएल के साथ विलय ?

BSNL-MTNL Merger: अभी कुछ महीनो पहले ही एयर इंडिया को टाटा समूह ने ख़रीद लिया था. अब भारत ब्रॉडबैंड निगम लिमिटेड (BSNL), महानगर टेलिफोन लिमिटेड (MTNL) को बीएसएनएल में मर्ज करने की दिशा में काम किया जा रहा है. संसद में भी इस पर चर्चा हुई है ? केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव पर चर्चा की है जिसमें विपक्षी सांसदो ने भी भाग लिया था.

संसदीय कमिटी ने बनाया SPV

इस मर्जर (Merger) को लेकर संसदीय कमिटी (Parliamentary Committee) ने कहा कि पहले एक स्पेशल पर्पल व्हीकल यानी SPV का गठन किया जाना चाहिए. एमटीएनएल का कर्ज (MTNL liabilities) और एमटीएनएल असेट (MTNL Assets) जो करीब 26,500 करोड़ रुपए का है. जिसको सरकार काफी गंभीरता से ले रही है.

WhatsApp Group Join Now

शशि थरूर ने भी रखी अपनी बात

उसे इस एसपीवी (SPV) को ट्रांसफर कर देने के बाद ही एमटीएनएल (MTNL) के ऑपरेशन को बीएसएनएल (BSNL) में मर्ज करना चाहिए. लोकसभा सदस्य और कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) की अध्यक्षता वाली संचार और सूचना प्रौद्योगिकी पर गठित संसद की स्थाई समिति ने कहा कि बीएसएनएल राजस्व कमाने के लिए कोशिश कर रही है और कंपनी को लेकर उम्मीद बनी हुई है.

ऑपरेशनल मुनाफे में है दोनों कंपनिया ?

MTNL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (Managing Director) ने कहा कि अगर भगवान भी नीचे आ जाएं और इस समस्या को सुलझाने का प्रयास करें तो भी इस कंपनी को रिवाइव (Revive) करना मुश्किल है. संसदीय पैनल ने कहा कि रिवाइवल प्लान के बावजूद BSNL, MTNL अभी भारी घाटे में है. वित्त वर्ष 2022-23 में बीएसएनएल का नुकसान 5986 करोड़ रुपए है, जबकि एमटीएनएल का 3140 करोड़ रुपए है.

घाटे में चल रही है कंपनिया ?

घाटे में चल रही इस सार्वजनिक कंपनी को 5जी सेवाएं शुरू करने के लिए देश में निजी दूरंसचार कंपनियों के समान स्पेक्ट्रम आवंटित किए जाने चाहिए. BSNL और MTNL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर पी के पुरवार ने समिति के समक्ष अपने प्रतिवेदन में कहा है कि बीएसएनएल 2025-26 तक लाभ में आ जाएगी. वहीं MTNL का बाजार में टिके रहना संभव ही नहीं है क्योंकि उसके ऊपर 26,000 करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज है.

यह भी पढ़े: SBI ATM : अब घर बैठे-बैठे हर महीने मिलेंगे 80 से 90 हजार रुपये, बशर्ते करना होगा यह काम

यह भी देखें: रोजाना 5-10 मिनट काम करके स्मार्टफोन से घर बैठे कमाएं 50 हजार रूपये महीना | The Vocal News Hindi

Tags

Share this story