Budget 2022: अगर आपका पैसा पोस्ट ऑफ़िस में हैं, तो यह खबर ज़रूर पढ़े, बजट में हुआ हैं बड़ा ऐलान 

 
Budget 2022: अगर आपका पैसा पोस्ट ऑफ़िस में हैं, तो यह खबर ज़रूर पढ़े, बजट में हुआ हैं बड़ा ऐलान 

भारत के डाकघर हर बार कुछ ऐसी स्कीम निकालते हैं, की आम जनता अपने आप खींची चली आती है। डाक घर पर भारत की आम जनता का अटूट विश्वास भी हैं। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार द्वारा 1 फ़रवरी को इस साल का आम बजट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तावित किया गया था। इस बजट में पोस्ट ऑफ़िस पर बात हुई हैं। तो चलिए जानते हैं, विस्तार से की इस बिल में पोस्ट ऑफ़िस से सम्बंधित क्या हैं।

डाक घर में पैसा रखने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। अगर आप भी पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा करते हैं तो ये जरूरी खबर आपके लिए ही हैं। वित्तमंत्री ने कल बजट 2022 पेश किया हैं। बजट पेश करते समय कई ऐलान किए गए हैं, जिसका सीधा असर आम जनता के पैसे पर पड़ेगा।

WhatsApp Group Join Now

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि साल 2022 में 1.5 लाख पोस्ट ऑफिस को कोर बैंकिंग सिस्टम में लाया जाएगा। जिसके बाद पोस्ट ऑफिस सर्विस में जबरदस्त बदलाव आएंगे और करोड़ों ग्राहकों को इसका फायदा भी मिलेगा। इसके साथ ही इन डाकघरों के खाताधारकों को नेट बैंकिंग, कोर बैंकिंग और एटीएम की सुविधा भी दी जाएगी। पोस्ट ऑफिस के खाता धारक अपने अकाउंट से बैंकों के खाते में भी पैसे भेज सकेंगे।

Budget 2022: अगर आपका पैसा पोस्ट ऑफ़िस में हैं, तो यह खबर ज़रूर पढ़े, बजट में हुआ हैं बड़ा ऐलान 
Source- The Indian Express

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट भी खोले जाएंगे। कम से कम लागत में डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने का काम किया जाएगा। इसके साथ ही डिजिटल बैंकिंग को हमारी सरकार का सपोर्ट जारी रहेगा। सरकार के इस ऐलान के बाद नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम के माध्यम से खातों तक पहुंच होगी। इसके अलावा डाकघर खातों और बैंक खातों के बीच पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर भी किए जा सकेंगे।

साल 2022 में 1.5 लाख डाकघरों में से 100 फीसदी कोर बैंकिंग प्रणाली के अंतर्गत आएंगे, जिससे वित्तीय समावेशन और नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम के माध्यम से खातों तक पहुंचना और भी आसान होगा और पीओ खातों के बीच बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का फायदा भी वरिष्ठ नागरिकों को सीधे तौर पर होगा। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग भी सीधे मोबाइल बैंकिंग से जुड़ सकेंगे। जो केंद्र सरकार का मुख्य अजेंडा भी हैं।

यह भी पढ़े: Post Office Scheme: डाक घर की इस योजना का फ़ायदा आप भी उठा सकते हैं, मिलेगा बहतेर रिटर्न 

यह भी देखें:

https://youtu.be/xbZ0aJ2O-nI

Tags

Share this story