Budget 2023-24: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही हैं. इससे पहले वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और वित्तमंत्रालय के अधिकारियों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी . कैबिनेट की बैठक के बाद संसद में बजट पेश किया गया. जिसके दौरान वित्तमंत्री मे सोना, चांदी और प्लेटीनम के ऊपर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान किया है.जिसके चलते इस साल सोना-चांदी और महंगा होगा.
मेक इन इंडिया को मिलेगा बढ़ावा (Budget 2023-24)
पिछले कुछ वर्षों से भारत ने 2014 में शुरू की गई अपनी मेक इन इंडिया (Make in India) पहल को बढ़ावा देने के लिए कई सामानों पर सीमा शुल्क में वृद्धि की घोषणा की है. इसका उद्देश्य बाद में आत्मनिर्भर भारत योजना का समर्थन करना था.
बता दें कि पिछले महीने पीयूष गोयल (Piyush Goyal) के नेतृत्व वाले वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने विभिन्न मंत्रालयों को गैर-आवश्यक वस्तुओं की एक लिस्ट के साथ आने का निर्देश दिया था, जिनके आयात को इम्पोर्ट टैरिफ वृद्धि के माध्यम से हतोत्साहित करने की आवश्यकता है.

पिछले साल इन प्रोडक्ट्स का बढ़ा था शुल्क
पिछले बजट में केंद्र ने स्थानीय विनिर्माण को गति प्रदान करने के लिए नकली आभूषण, छाता और इयरफोन सहित कई वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़ाया था. इस बीच सरकार ने पिछले साल सोने के आयात पर अंकुश लगाने के लिए आयात शुल्क भी बढ़ा दिया था.
क्या होती है कस्टम ड्यूटी?
जब किसी भी वस्तु को विदेश से मंगाया जाता तो उस देश की सरकार उस वस्तु पर एक टैक्स लगाती है, जिसे कस्टम ड्यूटी कहा जाता है. यह टैक्स सरकार माल के निर्यात और आयात पर लगाती है.
सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के अनुसार भारत में कस्टम ड्यूटी केंद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क बोर्ड (CBEC) के अंदर आता है, जो सरकार को आयात और निर्यात पर शुल्क लगाने, कुछ सामानों के आयात और निर्यात पर रोक लगाने और दंड लगाने आदि की अनुमति देता है।
ये भी पढ़ें: Budget 2023-24- खुशखबरी! सरकार देने जा रही टैक्सपेयर्स को राहत, लागू हुई नई टैक्स व्यवस्था