High-speed rail in India: देश में बुलेट ट्रेन को चलाना मोदी सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में शामिल है. जापान के सहयोग से इस परियोजना को पूरा किया जाना है. इसी संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने खुलासा करते हुए कहा है कि देश में पहली बुलेट ट्रेन 2026 में चलनी शुरू हो जाएगी. रेलवे (Railway) मिशन मोड में लगातार बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को पूरा कर रहा है.
बनेंगे वर्ल्ड क्लास स्टेशन
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि अभी इसके 92 पिलर बनकर तैयार किए गए हैं. 199 स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए मास्टर प्लान बनाया जा रहा है. जल्द ही ये सारे काम तय समय में पूरे कर लिए जाएंगे और भारत में जल्द ही बुलेट ट्रेन दौड़ेगी.मास्टर प्लान के तहत अहमदाबाद रेलवे स्टेशन को भी वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा.

6105 स्टेशन पर फ्री वाई-फाई
रेल मंत्री ने आगे बताया कि रेलवे यात्रियों के लिए ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने का प्रयास कर रहा है. अभी 6105 रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई-फाई की सुविधा लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.
ये भी पढ़ें : IRCTC: यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! कंफर्म टिकट को कैंसिल करने से पहले जान लें, कितना देना होगा जुर्माना और जीएसटी