7th Pay Commission: बीएसएनएल कर्मचारियों को छठ के मौके पर केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा
भारत की केंद्र सरकार और वित्त मंत्रालय के ऐलान के बाद अब अन्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा हो रहा है। पूर्वांचल के पवित्र त्योहार छठ पूजा पर बीएसएनएल के कर्मचारियों को तोहफा दिया गया है। इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 9 प्रतिशत से ज्यादा का इजाफा किया है। इसी महीने नवंबर में इनकी सैलरी बढ़कर आएगी और साथ ही HRA में भी बढ़ोतरी की जाएगी।
इस तरह से कर्मचारियों को दो गुना मुनाफा होगा। सरकारी आदेश के अनुसार, बीएसएनएल के कर्मचारियों का डीए 170 फीसदी से बढ़कर 179.3 फीसदी हो गया है। अब बीएसएनएल के बोर्ड लेवल और बोर्ड लेवल पोस्ट से नीचे काम कर रहे लोगों को इस बढ़ी दर से डीए दिया जाएगा। आपको बताते चले कि डीए में बढ़ोतरी उन कर्मचारियों के लिए हुई है, जो 2007 के (Pay Revision) के आधार पर पगार पा रहे हैं।
इसमें नोन इग्ज़ेक्युटिव एम्प्लॉई को भी शामिल किया गया है। हालांकि एक अक्टूबर 2020, जनवरी 2021 व अप्रैल 2021 के डीए की रकम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। क्योंकि उस दौरान डीए फ़्रीज़ रखा गया था। जबकि 01.10.2020 से 30.06.2021 के लिए डीए 159.9% है। पिछले दिनों सरकार ने बताया था कि भारत संचार निगम लिमिटेड में कुल 1,49,577 कर्मचारी थे|
जिनमें 78,323 लोग स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति स्कीम (VRS) के तहत रिटायर हो गए हैं। संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने बताया था कि 1 जनवरी 2020 की स्थिति के अनुसार बीएसएनएल के कर्मचारियों की कुल संख्या 1,49,577 थी। इसके बाद 78,323 कर्मचारी VRS के तहत स्वैच्छिक रूप से रिटायर हो गए हैं। बता दें कि 31 मई 2021 तक लैंडलाइन उपभोक्ताओं की संख्या 2.16 करोड़ हो गई थी।
स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति स्कीम का विकल्प देने वाले कर्मचारियों के संबंध में विभाग की ओर से बीएसएनएल को किए जाने वाले भुगतान की कोई रकम बकाया नहीं है। विभाग ने VRS का विकल्प देने वाले कर्मचारियों के लिए BSNL को अनुग्रह राशि के रूप में 13,542.05 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। आपको बताते चले कि केंद्र सरकार के बाद कई राज्यो के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई है, इसमें बिहार और मध्य प्रदेश राज्य शामिल हैं। वहीं केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31 फीसद कर दी गई है।
यह भी पढ़े: बैंक में पांच लाख रुपये से ज्यादा रखना चाहिए या नहीं?
यह भी देखे: