Business Idea: शुरू करें हर जगह चलने वाला ये धमाकेदार बिजनेस, हर महीने कमाई होगी लाखों में
Business Idea: कोरोना काल के दौरान लोग अपने-अपने घर चले गए थे क्योंकि उस समय वर्क फ्रॉम होम ऑफिसों में चल रहा था लेकिन अब एक बार फिर से सबकुछ ठीक हो जाने से वापस लोग शहरों में अपने काम पर लौट गए हैं. इसलिए अगर आप ऐसे में कोई पीजी खोल लेते हैं तो जल्द ही आप पैसे वाले बन सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे वो कैसे तो चलिए जानते हैं लागत से लेकर कमाई का पूरा हिसाब किताब...
दरअसल, हम आपसे बात कर रहे हैं पीजी यानि पेइंग गेस्ट (PG Business Idea) के बिजनेस की, जो कि लड़की या फिर लड़कों में किसी एक का ही खोल सकते हैं. यह तय आपको करना है लेकिन चाहे आप किसी का भी पीजी खोलें पैदा और लागत लगभग सेम रहती है. आज के समय में लड़के और लड़कियां पीजी इसलिए ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें रहने और खाने की कोई चिंता नहीं रहती है. सारा इंतजाम उनका वहीं पर रहता है इससे वह अपने काम पर फोकस कर पाते हैं.
बिजनेस शुरू करते समय ध्यान रखें ये बातें
पीजी का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको जगह का खास ध्यान रखना होगा, किस जगह पर आप अपना पीजी खोल रहे हैं. फिर आपको खाने से लेकर सारी सुविधाओं का ख्याल रखना होगा. वहां पर रहने वाले लोगों को किसी चीज की दिक्कत नहीं होनी चाहिए. जैसे कि खाना, लाइट, पानी, वाईफाई आदि. साथ ही अगर किसी रेजीडेसिएल जगह पर यह शुरू कर रहे हैं तो इसके लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
कितनी आएगी लागत?
अगर आप पीजी का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए पहले आपको एक बिल्डिंग किराए पर लेनी होगी जो कि आपको 50-60 हजार रुपए महीने पर मिल जाएगी. ध्यान रखें कि वही बिल्डिंग लें जिसमें अलमारी, बेड टेबल और मेज सारा सामान हो. इसके अलावा किचन में खाने के लिए 10,000 रुपए महीने का राशन मान लें. कुक व सफाई कर्मी की सैलरी 15,000 रुपए तक लग जाएगी. इस प्रकार टोटल खर्चा आपका एक लाख रुपए का हो जाएगा.
प्रॉफिट कैसे और कितना होगा?
वहीं अगर हम इस बिजनेस से प्रॉफिट की बात करें तो ये आपके पीजी के प्रचार के ऊपर की निर्भर करता है इसलिए पीजी शुरू करें तो अपने दोस्तों या जानने वालों को इसकी जानकारी दें. इस बिजनेस में पैदा बेड के हिसाब से होगी जितने बेड फुल रहेंगे उतनी ही आपकी चांदी रहेगी.
अगर आपके पीजी में टोटल 30 बेड हैं और प्रति बेड 6,000 रुपए आ रहे हैं तो महीने में आप 1,80,000 बना रहे हैं जिसमें एक लाख सारे खर्चें का निकाल देते हैं तो भी 80,000 रुपए सीधे बचेंगे, जो कि आपका प्रॉफिट होगा.
ये भी पढ़ें: घर बैठे शुरू करें कभी ना फेल होने वाला धमाकेदार बिजनेस, कमाई होगी लाखों में