Business Idea: तगड़े मुनाफे के लिए करें हल्दी की खेती, जानें कैसे हल्दी देगी करोड़ों का मुनाफा

 
Business Idea: तगड़े मुनाफे के लिए करें हल्दी की खेती, जानें कैसे हल्दी देगी करोड़ों का मुनाफा

Business Idea: खाने में जान डालने वाली हल्दी को आप अच्छे से जानते हैं। हल्दी हर घर में इस्तेमाल की जाती है। इसी तर्ज पर आज हम आपको हल्दी की खेती के बारे में बताएंगे। आधुनिक तकनीक से आप हल्दी की खेती आसानी से कर सकते हैं। महाराष्ट्र में एक किसान ने हल्दी की खेती करके ढाई करोड़ रूपए कमाये हैं।

हल्दी की खेती के लिए वर्टिकल फार्मिंग की जाती है। वर्टिकल फार्मिंग में हल्दी को जिग जैग लगाते हैं। मिटटी के डब्बों में हल्दी के बीज लगाते हैं और जब हल्दी उग आती है तो सीधे और किनारे निकलने लगती है। इसमें धूप की जरुरत नहीं होती सिर्फ छाया की जरुरत होती है।

WhatsApp Group Join Now
Business Idea: तगड़े मुनाफे के लिए करें हल्दी की खेती, जानें कैसे हल्दी देगी करोड़ों का मुनाफा

हल्दी की खेती करीब 9 माह में तैयार हो जाती है जिसे आप काफी अच्छे भाव में बेच सकते हैं। हल्दी का पाउडर आजकल पैकेट में काफी तेजी से बिकता है तो आप इसकी पैकिंग करवाकर भी फिक्स रेट पर बेच सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। शुरुआत में लागत काफी आती है लेकिन कुछ साल में मुनाफा बढ़ने के बाद लागत का पैसा निकल आता है। इस बिजनेस आइडिया से आप करोड़ों रूपए कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: COCONUT BUSINESS: अगर करना चाहते हैं बिजनेस तो यहां लगाएं पैसा,घर बैठे होगी लाखों मे कमाई

Tags

Share this story