Business Idea: गांव में रहकर इस सरकारी योजना से कमाएं 60 हजार रुपए महीना, तुरंत देखें पूरी जानकारी

 
Business Idea: गांव में रहकर इस सरकारी योजना से कमाएं 60 हजार रुपए महीना, तुरंत देखें पूरी जानकारी

Business Ideas: अगर गांव में रहकर आप रोजगार करना चाहते हैं तो आज हम आपको सरकार की एक खास योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप हर महीने 50 हजार रुपये की कमाई कर सकते हैं. जी हां सरकार आपको अपने गांव में सॉइल हेल्थ टेस्टिंग का बिजनेस करने का मौका दे रही है. अगर आप सॉइल हेल्थ टेस्टिंग बिजनेस की शुरुआत योजनाबद्ध ढंग से करते हैं. इसी कड़ी में आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -इस योजना के तहत सरकार आपको पंचायत स्तर पर मिनी सॉइल हेल्थ टेस्टिंग लैब खोलने का मौका दे रही है. सॉइल हेल्थ टेस्टिंग लैब में आस पास की जमीनों की मिट्टी की जांच की जाती है.

हालांकि, सॉइल हेल्थ टेस्टिंग लैब को वही लोग खोल पाएंगे, जिनकी उम्र 18 से 40 साल के बीच है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास एग्री क्लीनिक और कृषि उद्यमी ट्रेनिंग के साथ 10वीं की डिग्री होनी जरूरी है. इसके अलावा आपको किसान परिवार से संबंधित होना भी जरूरी है.

WhatsApp Group Join Now
Business Idea: गांव में रहकर इस सरकारी योजना से कमाएं 60 हजार रुपए महीना, तुरंत देखें पूरी जानकारी

अगर आप भी सॉइल टेस्टिंग लैब को खोलने की योजना बना रहे हैं. ऐसे में आपको अपने जिले के उपनिदेशक या फिर संयुक्त निदेशक कृषि के ऑफिस में जाकर उनसे संपर्क करना होगा.

वहीं आप अपने गांव में सॉइल टेस्टिंग लैब को स्थापित करने के लिए इस वेबसाइट पर soilhealth.dac.gov.in विजिट करके भी संपर्क कर सकते हैं. सॉइल टेस्टिंग लैब को स्थापित करने के बाद आपकी हर महीने अच्छी खासी आमदनी होगी. इस खबर को जनहित में शेयर करें.

ये भी पढ़ें : IRCTC Facilities: यात्रीगण ध्यान दें! ट्रेन लेट होने पर अब आईआरसीटीसी Free देगी आपको ये खास सुविधाएं, देखें पूरी जानकारी

Tags

Share this story