Business Idea: मछली पालन करने के लिए 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी दे रही है सरकार, आपको लगाने होंगे बस इतने रुपए, लाखों का होगा फायदा
Business Ideas: केंद्र सरकार लोगों के स्वरोजगार तरह तरह की योजनाओं को लाती रहती है इसी क्रम में सरकार मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के किसानों और महिलाओं को मछली पालन का बिजनेस शुरू करने पर 60 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है. इसके अलावा दूसरे किसानों को इस व्यवसाय को शुरू करने पर 40 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा है. इस बिजनेस में मुनाफा कमाने की काफी संभावना है. आइए जानते हैं इस योजना के बारे में विस्तार से -
अगर आप इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए मत्स्य संपदा योजना का लाभ उठाना चाहते हैं. इसके लिए आपको सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://dof.gov.in/pmmsy पर विजिट करके आवेदन करना होगा.
कितना आता है खर्चा
20 हजार किग्रा की क्षमता वाले टैंक या पॉन्ड बनाने में करीब 20 लाख रुपये का खर्चा आ जाता है. ऐसे में इतनी बड़ी राशि को खर्च करना किसानों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होता है. नाबार्ड किसानों को पॉन्ड बनाने में खर्च हुई कुल धनराशि का 60 प्रतिशत तक सब्सिडी मुहैया करा रही है.पॉन्ड बनाने के बाद आपको मछलियों की देखरेख और उनके बीज में करीब 1 लाख रुपये का खर्चा आएगा.
इसके बाद आप आसानी से 5 से 6 लाख रुपये का मुनाफा इस व्यवसाय से कर सकेंगे. हालांकि, इस बिजनेस को शुरू करने के बाद आपको अच्छा खासा अनुभव भी होने लगेगा. और फिर कमाई भी. ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें.
ये भी पढ़ें : Credit Card Update: इन बातों का रखेंगे ख्याल तो क्रेडिट कार्ड कभी नहीं बनेगा बोझ, रहेंगे हमेशा टेंशन फ्री, तुरंत जानें