Business Idea: घर बैठे शुरू करें ये धमाकेदार बिजनेस, कमाई होगी लाखों रुपये महीना

 
Business Idea: घर बैठे शुरू करें ये धमाकेदार बिजनेस, कमाई होगी लाखों रुपये महीना

Business Idea: अगर आप कोई बिजनेस शुरू करने का विचार कर रहे हैं और आप कृषि के क्षेत्र में अपनी किस्मत को आजमाना चाहते हैं, तो फिर मौसम के सहारे चलने वाली खेती के अलावा भी कई सारे ऑप्शन हैं। जिसको आप कर सकते हैं और एक बेहतर मुनाफा हो सकता हैं। आज हम जिस बिजनेस की बात कर रहे हैं। इस बिजनेस का नाम मुर्गी पालन का बिजनेस हैं। आप मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और एक बढ़िया कमाई कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इस बिजनेस के बारे में सारी डिटेल।

शुरुआत करें छोटे टागरेट से

Business Idea: अगर आप कोई बिजनेस शुरू करने का विचार कर रहे हैं तो कम लागत में हैं अधिक लाभ कमाने चाहते हैं तो मुर्गी पालन का बिजनेस बेस्ट हैं। आप मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और एक बढ़िया कमाई कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इस बिजनेस के बारे में सारी डिटेल खर्चा कितना आयेगा अगर आपको 1500 मुर्गियों के टारगेट से काम को शुरू करना हैं, तो फिर आपको 10 प्रतिशत चूज़े खरीदने होंगे। अगर हम एक लेयर पेरेंट बर्थ की लागत की अगर हम बात करते हैं, तो करीब 30 से 35 रूपये आती हैं। यदि हम मुर्गियों के लिए हम बात करें, तो आपको 50 हजार रूपये की लागत आने वाली हैं। इस मुर्गियों को पालने के लिए उनको अलग तरीके का खाना खिलाना पड़ता हैं। इसके साथ ही मेडिसिन पर भी खर्चा करना पड़ता हैं।

WhatsApp Group Join Now

3 लाख से 4 लाख रूपये का खर्चा आएगा

20 हफ्तों में यदि हम 20 हफ्तों तक मुर्गियों को खिलाने के खर्चे की बात करें, तो लगभग हमको 1 से 1.5 कहा रूपये का खर्चा आएगा। एक लेयर पैरेंट बर्ड जो हैं। करीब 1 वर्ष में 300 अंडे देती हैं। 20 हफ्तों में बाद मुर्गी अंडे को देना शुरू कर सकते हैं। उसके बाद वो एक वर्ष तक अंडे देती हैं। 20 हफ्तों बाद इनका खाने का जो खर्चा हैं। लगभग 3 लाख रूपये से 4 लाख रूपये का आता हैं।

कितनी होगी कमाई (Business Idea)

अगर हम 1500 जो मुर्गियां हैं। उसको 290 एंड प्रतिवर्ष के हिसाब से बात करें, तो करीब 4 लाख 35 हजार अंडे मिलते हैं। यदि एक अंडा 3.5 रूपये का बिकता हैं, तो फिर आप आराम से एक साल में 14 लाख रूपये की कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस में कमाई की बात करें, तो बहुत अच्छी हैं। मगर इस बिजनेस को आपको शुरू करने से पहले इस बिजनेस की अच्छी तरह से ट्रेनिंग लेना बहुत जरूरी हैं।

ये भी पढ़ें: घर बैठे ये 4 काम कर सकते हैं आप ऑनलाइन, लागत भी रहेगी एकदम ना के बराबर!

Tags

Share this story