Business Idea: आजकल खूब डिमांड में है ये प्रोडेक्ट, आज ही शुरू करें बिजनेस और कमाएं हर महीने लाखों रुपये

 
Business Idea: आजकल खूब डिमांड में है ये प्रोडेक्ट, आज ही शुरू करें बिजनेस और कमाएं हर महीने लाखों रुपये

Business Idea: आज के समय में हर कोई सोच रहा है कि वह कम लागत में कोई व्यापार शुरू करे, जो अच्छी कमाई करा सके। बता दें कि सरकार ने जैसे ही सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया, तभी से इसके विकल्प के तौर पर मॉल समेत अन्य स्थानों पर सामान पैक करने और डिलिवरी लिए नॉन वोवन बैग (Non Woven Bag) का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।

यह न केवल प्लास्टिक का विकल्प है, बल्कि कमाई का भी एक अच्छा जरिया बन रहा है। सरकार का सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध का फैसला आपके लिए लाखों रुपये की कमाई का जरिया भी बन सकता है।आज इस लेख मे हम आपके बताएंगे कि कैसे आप कम लागत में ये बिजनेस शुरू करके हर महीने लाखों रुपये कमा सकते हैं...

WhatsApp Group Join Now

ऐसे शुरू करें बिजनेस (Business Idea)

इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको तीन तरह की मशीनों की आवश्यकता पड़ती है। इन्हें आप ऑफलाइन या ऑनलाइन कही से भी खरीद सकते हैं। आपको तीनों मशीनों को खरीदने के लिए करीब एक लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है।

इन चीजों की पड़ेगी जरूरत

नॉन वोवन बैग बनाने के लिए सबसे पहले फेब्रिक कटाई मशीन की मदद से फेब्रिक को बैग की शेप में काटा जाता है। फिर सीलिंग मशीन की मदद से काटे गए बैग की तीन ओर से सिलाई की जाती है। इतना काम होने के बाद अंत में हाइड्रोलिक पंचिंग मशीन से बैग का हैंडल काटा जाता है। फिर आप प्रिंटिंग मशीन का इस्तेमाल कर कंपनी के ऑर्डर के मुताबिक, लोगो और अन्य डिजाइन लगा सकते हैं या फिर इसे अपने हिसाब से भी डिजाइन कर सकते हैं।

इतनी होगी कमाई

मशीनों के जरिए एक दिन में 5000 से ज्यादा बैग तैयार कर सकते हैं। ये बैग (Non Woven Bag) आसानी से करीब 60 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से आठ हजार रुपये कमा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Business Idea: इस पेड़ को लगाकर आप भी बन सकते हैं करोड़पति, एक बार लगाने के बाद देगा तगड़ा मुनाफा

Tags

Share this story