Business Idea: अगर आप कुछ नया करने की सोच रहे हैं या नौकरी छोड़कर अपना खुद का व्वसाय डालना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं आसान और कम लागत में अधिक कमाई वाला बिजनेस।कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिनका बिजनेस आप सालों-साल कर सकते हैं यहां बात आलू के चिप्स की जो हर एज के लोगों के फेवरेट होते हैं। आप इसके बिजनेस से बहुत पैसा कमा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आप इसका बिजनेस करके कैसे कम निवेश में बंपर कमाई कर सकते हैं।

कैसे करें आलू चिप्स का बिजनेस ?
इस बिजनेस में आपको कभी कच्चे माल की कमी नहीं होगी।
इस बिजनेस के लिए सबसे पहले आपको अपना काम शुरू करने के लिए सही जगह का इंतजाम करना होगा।
आप जरूरी मशीनें और अन्य जरूरी आइटम थोक बाजार से मंगाने के बाद चिप्स बनाने के काम में कुशल कारीगर का इंतजाम करके, इस काम की शुरुआत कर सकते हैं।
कम निवेश में ज्यादा कमाई
अगर आपका घर बड़ा है तो इस बिजनेस को अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं. एक अनुमान के मुताबिक आप बस तीस हजार रुपये लगाकार इस काम को छोटे स्तर से शुरू कर सकते हैं. कम निवेश में ये आपके लिए एक धांसू बिजनेस आइडिया साबित हो सकता है । इस बिजनेस को आप निवेश से शुरू कर सकते हैं. एक बार आपका काम सही से चल जाए तो इस बिजनेस से 40से 50 हजार तक की कमाई हो सकती है।
आलू चिप्स बनाने के लिए जरूरी मशीनें
1. आलू छीलने की मशीन
2. आलू काटने की मशीन
3. चिप्स तलने की मशीन
4. चिप्स पर मसाला लगाने की मशीन
5. चिप्स पैक करने वाली मशीन
आलू चिप्स बनाने के बिजनेस के लिए रॉ मैटेरियल
1. नमक
2. मिर्च पाउडर
3. चार्ट पाउडर
4. चाट मसाला
5. तेल
इसे भी पढ़ें: Bajaj Fan Heaters: अब चुटकियों में क्विक हीटिंग फीचर से गर्म हो जाएगा आपका रूम, जानें कीमत