Business Idea: आज ही शुरू करें हर जगह चलने वाला ये बिजनेस, लाखों में होगी कमाई

  
Business Idea: आज ही शुरू करें हर जगह चलने वाला ये बिजनेस, लाखों में होगी कमाई

Business Idea: अगर आपने बिजनेस करने की ठान ली है तो सबसे पहले आपके दिमाग में बेहतरीन आइडिया होना चाहिए. उन विकल्पों में एक है सरसों के तेल का बिजनेस, जो हर घर की जरूरत है. हर घर का किचन सरसों के तेल के बिना अधूरा होता है. इनसे ही सब्जी, पराठे और दूसरे जरूरी व्यंजन बनते हैं. इसलिए अगर आप इसका बिजनेस करते हैं तो ये लंबे समय तक आपको मुनाफा देगा. चलिए आपको इसकी डिटेल्स बताते हैं.

सरसों के तेल का है बेहतरीन Business Idea

अक्सर गांव में आपने देखा होगा कि सरसों के बीच से तेल निकाला जाता है. इस काम की शुरुआत छोटे स्तर से भी की जा सकती है. इसे लगाने के लिए आपको ऑयल एक्सपेलर मशीन खरीदनी होगी. इसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये है. इसके बाद ऑयल मिल खोलने के लिए आपको FSSAI से लाइसेंस प्राप्त करना होगा.

इसका रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. अगर ये सभी प्रक्रिया आसानी से हो जाती हैं. पूरा सेटअप लगाने में 3 से 4 लाख रुपये का खर्चा आता है. फिलहाल इसी लेवल पर आपको काम करना चाहिए और जब काम बड़ा हो जाए तो बड़ा सेटअप भी लगाया जा सकता है.

बिजनेस बढ़ाने के लिए करें ऑनलाइन मार्केटिंग

तेल को मार्केट में पहुंचाने के लिए ऑफलाइन मार्केटिंग के साथ आपको ऑनलाइन मार्केटिंग भी करनी चाहिए. टीन या बोतलों में पैक करके इसे बेचिए तो रिस्पॉन्स अच्छा आएगा. एक बार आपको इस बिजनेस में निवेश करना होगा लेकिन अगर आपका तेल मार्केट में जम गया तो बस कमाई का सिलसिला शुरू हो जाएगा.

सही तरीके से काम किया जाए तो कुछ ही महीनों में आपकी लाागत निकल सकती है. इस बिजनेस में घाटा होने की संभावना कम होती है क्योंकि सरसों के तेल की जरूरत हर इंसान की डिमांड है. सभी फेस्टिवल और आम जरुरत को पूरा करने के लिए सरसों के तेल की आवश्यकता होती है.

इसे भी पढ़ें: Bank Loan: बढ़ गई है बैंक लोन की EMI तो ध्यान रखें कुछ जरुरी बात, जानें कितनी बढ़ी रेपो रेट

Share this story

Around The Web

अभी अभी