Business Idea: कम लागत में शुरू करें प्रीटिंग का बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई
Business Idea: भारत में बेरोजगारी को देखते हुए लोग कोई ना कोई बिजनेस कर रहे हैं. बिजनसे छोटा हो या बड़ा लेकिन शुरुआत करने वाले शुरू कर रहे हैं और अच्छी इनकम भी करने लगे हैं. अगर आपका मूड भी बिजनेस करने का है तो आप प्रीटिंग बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसमें आपका बहुत कम पैसा लगेगा लेकिन महीना आप अच्छा खासा कमा सकते हैं. मार्केट में कई बिजनेस Business Idea हैं लेकिन अगर आपको कम पैसों में बिजनेस करना है तो प्रींटिंग बिजनेस बेस्ट है.
कैसा है प्रींटिंग का Business Idea?
प्रींटिंग का बिजनेस एक ऐसा है जिसपर कम लोग ध्यान देते हैं लेकिन जिन्होंने दिया है वे अच्छी कमाई कर रहे हैं. प्रीटिंग का बिजनेस एक अच्छा विकल्प है अपने भविष्य को बनाने के लिए बस इसपर आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी. प्रींटिंग के तौर पर आप क्या-क्या कर सकते हैं?
टीशर्ट प्रींटिंग: आज का ट्रेंड बन गया है कि कुछ ना कुछ लिखा हुआ या किसी की तस्वीर लगी टीशर्ट लोग पहनते हैं. अगर आप इसी का बिजनेस शुरू कर दें तो इसपर आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है. हर साइज की अलग-अलग कलर में प्लेन गर्ल्स-बॉयज के लिए टीशर्ट थोक में लाएं और प्रीटिंग मशीन खरीद लें. इसमें आपका लगभग 20 से 50 हजार रुपये खर्च होगा लेकिन इसके बाद आप इसपर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
मग प्रीटिंग: आज के समय में लोग गिफ्ट्स के तौर पर तस्वीर या कोट्स लगा हुआ कॉफी मग देते हैं. इस बिजनेस को शुरु करने में आपका 20 से 30 हजार रुपये खर्च होगा लेकिन ये अच्छा बिजनेस है.
कार्ड्स प्रीटिंग: न्यूजपेपर, विजिंट कार्ड, इनविटेशन कार्ड इत्यादि की प्रींटिंग करके भी आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. इसकी लागत 50 से 70 हजार रुपये की है लेकिन इतना पैसा आप एक से दो महीने में निकाल सकते हैं. इस बिजनेस में आपको आगे बढ़ने के कई चांसेज मिल सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Business Idea: मात्र 10 हजार रुपये में शुरू करें ये बिजनस, हर आम आदमी को है इसकी जरूरत!