Business Idea : मात्र 2 लाख रुपए लगाकर इस काम को करें शुरू,1 लाख रुपए महीने की होगी कमाई
Business Idea : आजकल हम देख रहे हैं कि भारत में अब ज्यादा से ज्यादा लोग अपना काम करना चाहते हैं चाहें वो छोटा ही क्यों ना हो.क्योंकि कोरोना महामारी ने दिखा दिया कि अपना काम ही रोजगार का सबसे अच्छा विकल्प है. इसलिए आज हम आपको ऐसे काम के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप घर बैठे ही शुरू कर सकते हैं. और एक लाख रुपया महीना तक कमा सकते हैं तो चलिए इस काम के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.
इस काम को शुरू करने में कई लाख रुपये लगते हैं, लेकिन बाकी पैसा स्कीम के तहत आपको दिया जाता है. अगर आप अपना काम शुरू करना चाहते हैं, तो आइये जानते हैं क्या है यह काम और कैसे शुरू कर सकते हैं.
ये है काम
अगर आप अपना काम शुरू करना चाह रहे हैं तो सरकार के सपोर्ट से आप हनी आउस और हनी प्रोसेसिंग प्लांट का कारोबार शुरू कर सकते हैं. इस कारोबार में केंद्र सरकार लोगों का पूरा सपोर्ट करती है. वहीं इससे अच्छी कमाई भी होती है. अनुमान के अनुसार यह कमाई औसतन 1 लाख रुपये महीने से ज्यादा ही होती है. इसके अलावा शहर की डिमांड हरदम ही बनी रहती है. जिससे धंधे में मंदा नहीं आता है.
क्या है सरकारी स्कीम
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम मंत्रालय ने इसके लिए योजना तैयार की है. इस योजना के तहत खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने पिछले 2 साल से भी कम समय में देश में हजारों लोगों को बिजनेस शुरू करने में मदद की है. इस योजना के तहत मधुमक्खी पालने के लिए 1 लाख से अधिक बक्से दिए गए हैं.केवीआईसी ने यह हनी मिशन के तहत किया है. अगर आप अपना व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो हनी प्रोसेसिंग प्लांट लगा सकते हैं. केंद्र सरकार ग्रामीण इलाकों में रोजगार बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर शहद के उत्पादन को प्रोत्साहन दे रही है.
हनी प्रोसेसिंग प्लांट से कितनी होती है कमाई
केवीआईसी के अनुसार, सालाना में 20 हजार किलोग्राम हनी यानी शहद तैयार करने का प्लांट लगाया जाता है. यह शहद करीब 250 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिकता है. इस प्रकार यह कुल मिलाकर करीब 48 लाख रुपये का बिकेगा. इसमें अगर 4 फीसदी वर्किंग लॉस और अन्य खर्च को जोड़ा जाए तो यह करीब 34.15 लाख रुपये होता है. अब इस खर्च को अगर कुल कमाई से घटा दिया जाए तो यह करीब 13.85 लाख रुपये होता है. अगर इस कमाई को महीने के हिसाब से देखा जाए तो यह 1 लाख रुपये महीने से ज्यादा होता है.
2 लाख रुपये से शुरू हो सकता है हनी प्रोसेसिंग
प्लांट खादी एवं विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन (केवीआईसी) के अनुसार, अगर आप 20 हजार किलोग्राम सालाना का हनी प्लांट बनाना चाहते हैं, तो इस पर करीब 24.50 लाख रुपये की लागत आएगी इसमें से करीब 16 लाख रुपये का लोन आपको दिया जाता है. जबकि मार्जिन मनी के रूप में 6.15 लाख रुपये दिए जाते हैं. बाकी यानी करीब 2.35 लाख रुपये आपको अपनी तरफ से लगाने होते हैं. इस पूरे प्लान को इस तरह से भी समझा जाता है कि अगर आप इस योजना के तहत हनी प्रोसेसिंग प्लांट लगाना चाहते हैं, तो केवीआईसी आपको 65 फीसदी लोन दिलाएगा. इसके अलावा खादी ग्रामोद्योग आपको 25 फीसदी सब्सिडी भी देगा. बाकी बचे करीब 10 फीसदी पैसे आपको लगाने होंगे.
अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें.
ये भी पढें : E-Shram Card वालों की आने वाली है मौज, इस दिन अकाउंट में आएंगे 500 रुपए