Business Idea: सर्दियों के लिए सबसे बेस्ट है कम लागत वाला ये बिजनेस! हर महीने मजे में कमाओ 40,000 तक

 
Business Idea: सर्दियों के लिए सबसे बेस्ट है कम लागत वाला ये बिजनेस! हर महीने मजे में कमाओ 40,000 तक

Business Idea: अगर आप नौकरी से तंग आ गए हैं और अपना खुद का व्यापार करने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आईडिया लेकर आए हैं, जिससे आप हर महीने आसानी से 40,000 रुपए तक कमा सकते हैं. जिस बिजनेस के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं इसकी डिमांड सर्दी के मौसम में बहुत ज्यादा रहती है, क्योंकि लगभग हर किसी को ये पसंद ही होता है तो चलिए जानते हैं...

हम जिस बिजनेस के बारे में आपसे बात कर रहे हैं, वो है मटके वाला दूध, जिसे लोग बड़े ही चांव से पीते हैं. इतना ही नहीं इस व्यापार को लोग बड़ी ही आसानी से और कम लागत में खोल सकते हैं. साथ ही इस बिजनेस के लिए आपको ज्यादा लागत की भी जरूरत नहीं होती है, महज 10,000 की लागत में अपना खुद का ये काम शुरू कर सकते हैं. क्योंकि इसे आप एक ठेली या मेज पर रखकर भी शुरू कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

इसलिए रहती है मटके वाले दूध की डिमांड

कढ़ाई वाला दूध तो आपको अक्सर बस या रेलवे स्टेशन के आसपास पिया होगा लेकिन मटका वाला दूध चुनिंदा जगहों पर ही आपको मिलेगा. उसका कारण है कि इस दूध में लागत अच्छी आती है क्योंकि इसमें ड्राई फ्रूट्स पड़े होते हैं और यह दूध सुबह से ही मटके में रहता है जो कि दिनभर धीरे-धीरे कढ़ाई में उबलता रहता है.

इतनी होगी हर महीने की कमाई

अगर आप कुल्लड़ में यह दूध ग्राहक को देते हैं तो इसकी लागत मानकर चलिए करीबन 20 से 25 रुपए के आसपास रहेगी जिसे आप आसानी से 50 रुपए पर पीस के हिसाब से बेच सकते हैं, क्योंकि इस दूध को पीने के बाद व्यक्ति को पछतावा नहीं होगा. इस तरह अगर आपने दिनभर में 50 कुल्लड़ भी निकाल लिए तो महीने भर में आपके 75 रुपए बन रहे हैं जिसमें से आप आराम से 35 से 40,000 तक कमा सकते हैं, जो कि आपका प्रोफिट होगा.

ये भी पढ़ें: ठहरो! आज बहुत बढ़ गए सोने-चांदी के भाव, मार्केट जाने से पहले देखें 22 कैरट के रेट

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story