Business Idea: 2500 का बिजनेस आज दे रहा है 1 करोड़ का रिर्टन, आप भी कर सकती हैं ऐसे शुरुआत
Business Idea: महिलाओं को अक्सर गृहिणी माना जाता है। उसका संसार पति, परिवार, बच्चों और उसके किचन तक ही सीमित होता है। एक महिला सुबह से शाम तक किचन में जुटी रहती है लेकिन उसके काम की कोई पहचान नहीं होती है। लेकिन अगर एक महिला अपने इस काम को ही अपनी पहचान बना लें तो दुनिया उसके हुनर के सामने सलाम करती है।
ऐसी ही एक महिला की कहानी है ललिता पाटिल, जो महाराष्ट्र के ठाणे में रहकर आज एक सफल बिजनेसवुमेन बन चुकी हैं। ललिता पाटिल ने अपना बिजनेस केवल 2500 में शुरू किया था और आज उस बिजनेस का टर्नओवर 1 करोड़ पहुंच गया है। अगर आप भी Business Idea की तलाश में है तो ललिता आपसे इंस्प्रेशन बन सकती हैं।
पढ़ाई और फिर अपना बिजनेस
फिजिक्स में ग्रेजुएट हमेशा से आर्थिक रूप से स्वतंत्र रहना चाहती थीं। शुरुआत में, उन्होंने इसके लिए ट्यूशन दी और बाद में एक फार्मेसी कंपनी के लिए दवाएं बेचीं। लेकिन फिर अपना खुद का व्यवसाय चलाने होम टिफिन बिजनेस की शुरूआत का साहस आया।
2016 में की काम की शुरूआत
2016 में ललिता ने टिफिन बॉक्स खरीदने में 2,000 रुपये और विज्ञापन के लिए लीफ्लेट्स डिस्ट्रिब्यूट करने के लिए 500 रुपये का निवेश किया।
इसके साथ ही उन्होंने होम टिफिन का बिजनेस शुरू किया। चूंकि खाना बनाने में उनकी दिलचस्पी थी और परिवार वालों से अक्सर तारीफ मिलती थी जिस कारण यह विकल्प बेस्ट लगा।
घर की यादें टिफिन सर्विस
ललिता ने एक फूड Business Idea लाइसेंस प्राप्त किया और साधारण घर का भोजन प्रदान करने के लिए अपनी टिफ़िन सेवाओं को घराची आठवां, या 'घर की यादें' नाम दिया।
2019 में ललिता ने ब्रिटानिया मैरी गोल्ड की माई स्टार्ट-अप प्रतियोगिता में प्रवेश किया और जीत गयी। उन्हें टैक्स कटौती के बाद हाथ में 7 लाख रुपये मिले। उन्होंने रेस्टोरेंट में 6 लाख रुपये का निवेश किया।
आज एक करोड़ का बिजनेस
आज ललिता का बिजनेस 1 करोड़ रु का है। घराची अठावन के मेनू में शाकाहारी और मांसाहारी थाली शामिल हैं जो रोटी, सब्जियां, दाल और मिठाई के साथ आती है। ललिता दाल खिचड़ी और स्टैंड-अलोन फूड आइटम्स भी ऑफर करती हैं, जिसकी कीमत 90 रुपये से 180 रुपये तक होती है।
लॉकडाउन ने उनके बिजनेस के बारे में अधिक जागरूकता पैदा की, खासकर बाहरी लोगों के बीच जो शहर में फंसे हुए थे और उन्हें घर का बना खाना चाहिए था। इसके बाद ललिता मजबूत होती चली गई।
यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की खुल गई लॉटरी, इस दिन से बढ़कर आने लगेगी सैलरी